9वीं क्लास के छात्र का दिल Chatbot से: लत ने पहुंचाया आत्महत्या के कगार पर

 

आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(एआई) का उपयोग हर सेक्टर में तेजी से बढ़ रहा है. ऑफिस, कॉलेज यहां तक कि सोशल मीडिया और चैटिंग ऐप्स में भी AI का उपयोग धड़ल्ले से हो रहा है. एआई अब इतना एडवांस हो चुका है कि कई कंपनियों ने ऐसे वर्चुअल एआई पार्टनर्स को अस्तित्व में ला दिया, जो यूजर्स के साथ न केवल भावनात्मक बातचीत कर सकते हैं, बल्कि उनका ख्याल रखने की भी कोशिश करते हैं. हालांकि, कुछ लोग इस छलावे से इस कदर दिललगी कर बैठते हैं कि उसी में अपनी दुनिया ढूंढने लगते हैं. अमेरिका में 9वीं क्लास के एक स्टूडेंट के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब उसे एक चैटबॉट से प्यार हो गया. लेकिन अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए इस बच्चे ने जो कदम उठाया, वो दिल दहला देने वाला है. बच्चे ने वर्चुअल दुनिया की पार्टनर के साथ रहने के लिए आत्महत्या कर ली. फ्लोरिडा के ऑरलैंडो का 14 वर्षीय छात्र सेवेल सेट्जर III Character.AI पर ‘डेनेरीस टार्गरियन’ चैटबॉट से बातें किया करता था. यह एक ऐसा ऐप है, जो यूजर्स को अपने मनपसंद किरदार या मौजूदा पात्रों के साथ चैट करने की सुविधा प्रदान करता है.

सेवेल ने अपने वर्चुअल पार्टनर को ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’के अहम किरदार के रूप में डिजाइन किया था. पिछले महीने तक इस ऐप के 2 करोड़ यूजर्स थे.  रिपोर्ट के अनुसार, परिवार द्वारा एक्सेस किए गए चैटलॉग के अनुसार, सेवेल को चैटबॉट डेनेरीस से प्यार हो गया था. वह उसे प्यार से डैनी कहकर बुलाता था. परिवार ने पाया कि बातचीत के दौरान सेवेल ने कई बार डैनी के सामने सुसाइड जैसा कदम उठाने की बात कही थी. एक चैट में सेवेल ने कहा, मैं कभी-कभी खुद को मारने के बारे में सोचता हू्ं. इस पर जब चैट बॉट ने पूछा- क्यों? तो सेवेल ने खुद को इस दुनिया से ‘आजाद’ करने की बात कही. उसने अपने आखिरी मैसेज डैनी को इशारे में कहा था कि वह बहुत जल्द उससे मिलने वाला है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों की बातचीत कभी-कभी रोमांटिक या कामुक भी हो जाती थी. लेकिन कभी-कभी डैनी एक अच्छी दोस्त की तरह सेवेल को सलाह देती थी. बेटी की मौत के बाद से मां मेगन एल गार्सिया सदमे में है. उन्होंने कैरेक्टर.एआई के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसमें कंपनी पर अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. आरोप है कि चैटबॉट सेवेल को अक्सर याद दिलाती थी कि वह हमेशा उसके साथ रहना चाहती है, चाहे इसके लिए कोई भी कीमत चुकानी पड़े. सेवेल ने अप्रैल 2023 में Character.AI का उपयोग करना शुरू किया. सेवेल के घरवाले और दोस्त इस बात से अंजान थे कि वह चैटबॉट के झांसे में आ गया है. मुकदमे के अनुसार, उसने खुद को अलग-थलग कर लिया था. बंद कमरे में ज्यादा से ज्यादा समय बिताने लगा था. यहां तक ​​कि स्कूल में अपनी बास्केटबॉल टीम भी छोड़ दी थी. लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि सेवेल इतना बड़ा कदम उठा लेगा. इस घटना ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में खलबली मचा दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.