ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को “दीप सजाओ- रंगोली बनाओ” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी ही सृजनशीलता के साथ प्रतिभाग किया,साथ ही अपनी कलात्मक क्षमता का जबरदस्त प्रदर्शन किया।सजीव दीपकों और रंगोलियों ने समूचे वातावरण को आलोकित कर दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सैफई मेडिकल कॉलेज के वाइस चांसलर डॉक्टर (प्रो.) रमाकांत यादव ने मौजूद रहकर बच्चों द्वारा प्रदर्शित कला को प्रोत्साहित करते उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।बच्चों की मेहनत और सृजनात्मकता की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ बच्चों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण ही नहीं,बल्कि विद्यालय की सांस्कृतिक क्षमता को भी प्रदर्शित करती हैं।उन्होंने कहा कि यह स्कूल न केवल एकेडमिक क्षेत्र में बल्कि कला,संस्कृति और रचनात्मकता के क्षेत्रों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि डॉक्टर रमाकांत यादव के आगमन पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्रिंसिपल डॉ.कैलाश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि को बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है।पढ़ाई के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व के विकास के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं प्रायः आयोजित की जाती हैं।डॉ.यादव ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के भीतर आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करेंगे।प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया,सभी की जमकर सराहना भी की। विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों, शिक्षकों और उपस्थित अतिथियों को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ दीं और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को प्रेरित करने का संकल्प लिया।