ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा। अटल पथ पर हाथ जोड़कर लगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति बदलकर लगवानें के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ सभासद शरद बाजपेयी ने ईओ को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन प्रशासन ने कोई कदम या आश्वासन शरद बाजपेयी को अभी तक नहीं दिया है न ही प्रशासन हरकत में आया है इसलिए शरद बाजपेयी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह एवं नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा को पत्र लिखकर अपनी मांग भेजी है। भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि प्रार्थना पत्र देने के वावजूद भी प्रशासन सोया हुआ है अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही अभी तक किसी भी अधिकारी ने मुझसे सम्पर्क भी नहीं किया है और न कोई आश्वासन दिया है इसलिए कल मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जी, नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा जी को पूरी स्थिति से अवगत कराने के लिए सभी को पत्र भेजा है, शरद बाजपेयी ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी के सम्मान से कोई समझौता कभी नहीं किया जाएगा, यह प्रतिमा बदलकर लगानी पड़ेगी, उन्होंने कहा कि मैंने अपने पत्र के माध्यम से सभी को यथा स्थिति से अवगत कराया है और मांग की है कि अटल जी की हाथ उठाकर अभिवादन करते हुए या सामान्य स्थिति में जो प्रतिमा संसद भवन में लगी है वैसी ही प्रतिमा लगवाई जाए, मरणोपरांत इस तरह की प्रतिमा बनाना बेहद निंदनीय है। अटल पथ पर उनकी कविता को भी गलत उकेरा गया है इसे भी सही कराया जाए, किसी भी महापुरुष के साथ ऐसा कृत्य बहुत निंदनीय एवं बर्दाश्त योग्य नहीं है। ये प्रतिमा इस लिए बदलनी आवश्यक है जिससे भविष्य में ऐसी गलती की पुनरावृत्ति न हो। शरद बाजपेयी ने कहा कि अटल जी भारत देश के ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर के सर्वमान्य नेता थे और उनकी मान्यता थी, इसलिए उनकी प्रतिमा का इस प्रकार हाथ जोड़कर लगाना उनके व्यक्तित्व के साथ न्याय नहीं करता और जिस प्लेटफार्म पर प्रतिमा लगाई जा रही है उसकी ऊंचाई भी पर्याप्त नहीं है इसलिए उसे भी तीन से चार फीट और ऊंचा किया जाए क्योंकि ऊंचाई कम होने के कारण प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो सकती है और उसका उचित सम्मान नहीं हो पाएगा अटल जी जैसे शिखर पुरुष के सम्मान के लिए यह आवश्यक है कि उनकी प्रतिमा शिखर पर हो जिससे लोगों को उनके योगदान और महत्व का उचित एहसास हो सके। शरद बाजपेयी ने कहा कि उनकी प्रतिमा के चारों ओर रंगीन लाइटें भी लगाई जाएं जिससे मूर्ति रात को भी सुंदर, आकर्षक और भव्य दिख सके। प्रतिमा के और चारों ओर फव्वारे भी लगाए जाएं जिससे इस स्थान की भव्यता और बढ़ सके और यह एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन सके। अटल जी का व्यक्तित्व हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगा और उनकी प्रतिमा केवल एक प्रतीक ही नहीं है बल्कि उनके महान योगदान और आदर्शों का स्मरण करने वाला एक स्थाई प्रतीक है इसलिए उनके सम्मान में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए और जो भी किया जाए उनकी महानता के अनुरूप होना चाहिए। शरद बाजपेयी ने पत्र के माध्यम से सभी माननीयों से निवेदन किया है कि इस प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा लगाने व सभी मांगों को पूरा करने का इटावा प्रशासन को आदेश देने की कृपा करें।