ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी चिल्ला, बांदा।थाना चिल्ला में आयोजित थाना स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व यस डी यम पैलानी शशिभूषण मिश्र ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की टीम गठित कर समस्याओं का निस्तारण किए जाने को लेकर मातहतों को निर्देश दिया। कुल 10 मामलों में चार मामले मौके पर निस्तारण किए गए ,तथा छह मामलों के लिए टीम गठित कर दी गई इन छह मामलों में छिरहुटा गांव निवासी संपत द्वारा मकान को लेकर शिकायत की गई जिलाधिकारी ने समस्या को निस्तारित करने के लिए टीम गठित कर निर्देशित किया। वही बिछुवाही गांव निवासी शिवकुमारी द्वारा जमीन को लेकर पति से जमीन के बंटवारे को लेकर टीम गठित को लेकर निर्देशित किया। दोहतरा गांव निवासी अमित सिंह व विपक्षी सीताराम द्वारा तालाब में अतिक्रमण किए जाने को लेकर तालाब में हुए अतिक्रमण को लेकर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने को लेकर टीम गठित कर निर्देशित किया। वहीं थाना पैलानी में नायब तहसीलदार मोहम्मद मुस्तकीम व थाना अध्यक्ष आनंदकुमार की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया यहां 10 मामलों में दो मामले निस्तारित किए गए ।थाना जसपुरा में तहसीलदार विकास पांडे व थाना अध्यक्ष मोनी निषाद की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया यहां कुल 15 मामले आए जिनमें दो मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया ।बाकी मामलों को लेकर टीम गठित कर दी गई है। वही थाना अध्यक्ष चिल्ला कृष्ण देव त्रिपाठी मौजूद रहे।