बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़: 9 यात्री घायल, प्लेटफॉर्म-1 पर मची अफरा-तफरी

 

मुंबई से एक दिलदहला वाली खबर सामने आई है. जहां रविवार सुबह बांद्रा टर्मिनस पर 22921 बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई. इस घटना में कम से कम 9 यात्री घायल हुए है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दिवाली और छठ महापर्व के चलते भारी भीड़ होने से स्टेशन पर अफरा-तफरी मची. जानकारी के मुताबिक, यह भगदड़ बांद्रा टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुई. बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान अफरा-तफरी मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सात घायलों की हालत स्थिर है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. घटना सुबह छह बजे बांद्रा रेलवे स्टेशन पर हुई.

घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बांद्रा-गोरखपुर अनारक्षित ट्रेन सुबह 5.45 बजे रवाना होने वाली थी, छठ पूजा और दिवाली होने के कारण उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों का हुजूम स्टेशन पर उमड़ा था। इससे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। भगदड़ के दौरान वहां कोई रेल पुलिसकर्मी थी या नहीं, इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. इस घटना के चार घंटे बाद भी पश्चिम रेलवे की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है। घायलों की पहचना शब्बीर अब्दुल रहमान, परमेश्वर सुखधर गुप्ता, रवीन्द्र हरिह चुमा, रामसेवक रवीन्द्र प्रसाद प्रजामती, संजय तिलकराम कांगे, दिव्यांशु योगेंद्र यादव, मोहम्मद शरीफ शेख, इंद्रजीत सहनी  और नूर मोहम्मद शेख  के तौर पर हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.