छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एसी फटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. ब्लास्ट इतना ज्यादा भयानक था कि घर की खिड़की के कांच तक टूट गए. वहीं, मरने वालों में भाजपा नेता का भाई भी शामिल है. बताया जा रहा है कि दोनों लोगों की मौत एसी ब्लास्ट के बाद कमरे में धुआं भरने की वजह से हुई है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच कर रहात वचाव के कार्य में जुट गई. रायपुर के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र से एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां AC ब्लास्ट होने से दो लोगों की मौत हो गई है. एसी ब्लास्ट इतना ज्यादा तेज था कि घर में मौजूद सभी चीजें चकनाचूर हो गई. साथ ही खिड़की के कांच भी टूट गए. एसी ब्लास्ट में भाजपा नेता के भाई आरिफ समेत दो लोगों की मौत हो गई है.
AC ब्लास्ट होते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने AC ब्लास्ट की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई. फायर बिग्रेड की टीम ने रेस्क्यू कर कमरे में मौजूद बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भेज दिया. वहीं इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. जिनकी पहचान आरिफ मंजूर खान और मशरत खान के रूप में हुई है. दोनों लोगों की मौत एसी फटने के बाद कमरे में धुंआ भरने की वजह से हुई है. मृतक आरिफ के बड़े भाई मखमूर खान छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता है. उनके पास अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी है. मृतक आरिफ इवेंट ऑर्गेनाइज कराने का काम करते थे. उन्होंने रायपुर सहित कई जिलों में फैशन शो जैसे कार्यक्रम आयोजित करवाए थे.