खौफनाक वारदात: कपड़े खरीदे, पेमेंट किया, फिर मारी गोली, अपराधियों का तांडव

 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाश बेखौफ हो गए हैं. जिले में अपराध तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे ही अपराध का एक नया मामला साहेबगंज क्षेत्र के नवानगर निजामत गांव से सामने आया है. यहां दो बदमाशों ने एक कारोबारी को गोलीमार कर हत्या करने की कोशिश की है. इस घटना में कारोबारी को पहली गोली गर्दन से छू कर निकल गई. वहीं, दुसरी गोली उसकी पीठ में लग गई. जिसके बाद घायल कारोबारी को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर पहुंचे. नवानगर निजामत गांव के डालडा चौक पर ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने कपड़ा खरीदने के बाद कारोबारी दीपांशु कुमार को गोली मार दी. बदमाशों ने दीपांशु को दो गोली मारी है, जिसमें की पहली उसके गर्दन को छू कर निकल गई. वहीं, दूसरी गोली पीठ में जा लगी. गोली लगने से दीपांशु गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घटना के तुरंत दीपांशु को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखने के बाद सीएचसी से दीपांशु को प्राथमिक उपचार देने के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. मार्किट में गोली चलते ही स्थीनय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब आरोपी फरार हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, परिजनों की शिकायत पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही पूरे इलाके के कारोबारी डरे हुए हैं. गांव वालों के अनुसार दो युवक दीपांशु की दुकान पर पहुंचे और फिर दोनों ने कपड़ों की खरीदारी की. कपड़े का ऑनलाइन पेमेंट भी की थी. इसी दौरान दुकान से निकलते हुए एक युवक ने दीपांशु पर फायरिंग कर दी. गोली की आवाज सुनकर गांव वालों के जुटने से पहले ही दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला आरोपी घायल दीपांशु के ही गांव का रहने वाला है. परिजनों ने गांव के दीपू कुमार, संजय सिंह और बृजेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को छानबीन में स्थानीय लोगों से पता चला कि कारोबारी की दुकान पर अनंत भगत का पोता एक अन्य लड़के के साथ मास्क लगाकर आया था. mपीड़िता दीपांशु ने पुलिस को बताया कि वह दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो लोग दुकान पर आए. उन्होंने दुकान से खरीदारी के बाद 1300 रुपये की ऑनलाइन पेमेंट भी की. पांच मिनट बाद ब्रजेश ने वापस लौटकर उसके ऊपर गोली चला दी.

दीपांशु ने बताया कि संजय सिंह ने हत्या की नीयत से उसके ऊपर गोली चलावाई है. पूरे मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं, बदमाशों को भी पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दे कि बीते 12 मई को दीपांशु के बड़े भाई हिमांशु की रामपुर हाई स्कूल के मैदान के मंच पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.