ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा धनतेरस, दीपावली के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर एवं सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व मे धनतेरस,दिपावली ,त्योहार को लेकर थाना कोतवाली क्षेत्र का डायवर्जन प्लान बनाया गया है इस प्लान को पूर्णता: यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह एवं यातायात टीम द्वारा तथा थाना कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह चौहान की देखरेख में चलाया जाएगा। देखिए आपको बताते चलें नगर क्षेत्र में दिनांक- 28-10-2024 से 01-11-2024 तक प्रातः- 08.00 बजे से समाप्ति तक जनमानस की सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु जनपद इटावा में निम्न प्रकार रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा ।रूट डायवर्जन प्लान 1. पचराहा से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन, राजागंज की तरफ नहीं जा सकेगें ।यह वाहन सीओ सिटी चौराहा से तिकोनिया, नौरंगाबाद, शास्त्री चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें ।2. सीओ सिटी चौराहा से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन राजागंज की ओर नहीं जा सकेगें । यह वाहन सीओ सिटी चौराहा से तिकोनिया, नौरंगाबाद, शास्त्री चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें । 3. रामू डोसा तिराहा से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन नगर पालिका चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें ।यह वाहन सीओ सिटी चौराहा , पचराहा या तिकोनिया होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें । 4. नौरंगाबाद चौराहा से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन तिकोनिया की ओर नहीं जा सकेगें । यह वाहन नौरंगाबाद चौकी होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें। 5. साबितगंज की ओर से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन तहसील चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें ।यह वाहन नौरंगावाद चौराहा/तकिया तिराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे । 6. रामगंज तिराहा से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन तहसील चौराहा की ओर नहीं जा सकेगें ।यह वाहन नौरंगाबाद चौराहा /नौरंगाबाद चौकी या शास्त्री चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को सकेंगें । 7. गाडीपुरा की ओर से तीन पहिया/ चार पहिया वाहन तहसील चौराहे की ओर नहीं आ सकेगें । नोटः- प्रदर्शित रुट प्लान में अपरिहार्य स्थिति में दो पहिया वाहनों का भी पूर्णतयः प्रवेश वर्जित किया जा सकता है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत में बाजार में चप्पा चप्पा पर पुलिस लगी हुई दिखाई देगी लेकिन अगर किसी भी तरह का कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आम जनता को दिखाई देता है तो आप थाना कोतवाली प्रभारी को इस नंबर 📲 9454403276 पर सूचित करें।