फतेहपुर-पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज पहले दिन शुरू हुए नामांकन में कलेक्ट्रेट परिसर गेट नम्बर दो से प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जा रहा है। यहीं से जिला निर्वाचन अधिकारी-जिलाधिकारी कक्ष तक नामंकन करने प्रत्याशी पहुचंगे। 26 अप्रैल से शुरू हुए नामांकन के पहले दिन किसी भी दल के प्रत्याशी ने नामंकन पत्र दाखिल नहीं किया। वहीं बसपा से डॉक्टर मनीष सचान, विकास इंसाफ पार्टी से नीरज सिंह लोधी, परिवर्तन समाज पार्टी से कमलेश कुमार सिंह, राष्ट्र उदय पार्टी से राम किशोर पाल, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया पार्टी से राज बहुदार, निर्दलीय से दुर्गा प्रसाद, निर्दलीय वीरेंद्र सिंह, सबका दल से तारा देवी, अखिल भारतीय अशोक सेना से राम स्वरूप मौर्य, बहुजन मुक्ति पार्टी से फूल सिंह लोधी, राष्ट्र निर्माण पार्टी से गुड्डी, मुस्लिम मजीलस उत्तर प्रदेश से गयास अहमद, राष्ट्रीय जाति गत आरक्षण विरोध पार्टी से राम बरन सिंह ने नामांकन पत्र खरीदा है। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए आज नामांकन का पहला दिन था और किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। 3 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकता है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक का समय है। फतेहपुर में भाजपा ने तीसरी बार केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और बसपा ने डॉक्टर मनीष सचान को प्रत्याशी घोषित किया है। सपा कांग्रेस गठबंधन से किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई है।