स्कूटी की एक मोड़ ने रोका CM का काफिला: वायरल हुआ चौंकाने वाला वीडियो

 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का सोमवार शाम को एक्सीडेंट हो गया। विजयन कोट्टायम से तिरुवनंतपुरम लौट रहे थे। शाम करीब 5.45 बजे वमनपुरम पार्क जंक्शन पर CM के काफिले के आगे चल रही कार के सामने अचनाक एक स्कूटी सवार महिला आ गई। महिला के अचानक स्कूटी मोड़ने के कारण पीछे चल रही कारों ने ब्रेक लगाए, जिसके बाद CM के काफिले की सभी गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद काफिले से CM की सुरक्षा के लिए तैनात अपनी-अपनी कार से उतरे। उन्होंने तुरंत स्थिति का जायजा लिया।  हालांकि, एक्सीडेंट से किसी को भी चोटें नहीं आईं। पास में लगे CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हुई।

CM के काफिले की कई गाड़ियों के आपस में टकराने के बाद वमनपुरम पार्क जंक्शन पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। सुरक्षा अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया और सुनिश्चित किया की CM विजयन को कोई चोट नहीं आई। मुख्यमंत्रियों के काफिले में एक एंबुलेंस भी थी। हादसे के बाद मेडिकल स्टाफ को भी CM की हालत का आंकलन करते देखा गया। पुलिस महिला स्कूटी सवार की पहचान करने की कोशिश कर रही पुलिस विभाग ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। पुलिस उस महिला स्कूटी चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है, जो जिन्होंने अपनी स्कूटी अचानक मोड़ी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस जानना चाहती है कि महिला ने अचानक स्कूटी मोड़कर हादसे की स्थिति क्यों पैदा होने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.