अमृतसर-हावड़ा ट्रेन में धमाका, 4 घायल

 

अमृतसर से हावड़ा जा रही गाड़ी संख्या 13006 में शनिवार देर रात एक धमाका हुआ. ट्रेन के एक डिब्बे में रखे पटाखों में तब आग लग गई जब रेलगाड़ी फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास थी. गाड़ी में धमाके के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. रेलवे पुलिस और विभाग अधिकारी भी आधी रात को दौड़े. घटना के दौरान करीब आधा घंटा गाड़ी को सरहिंद स्टेशन पर रोका गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों को फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी की पिछली जनरल बोगी में यह धमाका हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की बोगी में धुआं ही धुआं हो गया था, जिसके बाद यात्रियों ने छलांग लगानी शुरू कर दी. ट्रेन लुधियाना से चलकर सरहिंद जंक्शन पर रुकने के बाद अंबाला के लिए निकली ही थी, इसलिए उसकी स्पीड कम थी. ब्राह्मणमाजरा रेलवे पुल के पास ही बोगी में एक के बाद एक कई धमाके हुए. बोगी में धुआं ही धुआं हो गया और लोगों का शोर मच गया. गाड़ी की रफ्तार धीमी थी तो यात्री जान बचाने के लिए बाहर दौड़े. किसी ने छलांग लगाई तो कोई इमरजेंसी खिड़की से निकला. गनीमत रही कि गाड़ी की रफ्तार धीमी थी. अगर स्टॉपेज न होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी के डीएसपी जगमोहन सिंह अपनी टीम समेत मौके पर आए और बोगी का मुआयना किया. जांच में सामने आया कि एक यात्री अपने गांव सामान के साथ पटाखे लेकर जा रहा था. बाल्टी में पटाखे रखे थे. बोगी में बिजली के शॉट सर्किट से पटाखों में आग लगी और धमाका हुआ. घटना में एक दंपती समेत चार यात्री घायल हुए. सबकी हालत खतरे से बाहर है. लखनऊ जा रहे यात्री राकेश पाल ने बताया कि बोगी में काफी भीड़ थी. सरहिंद से गाड़ी निकली तो बिजली की तारों से चिंगारी निकली और साथ ही धमाके होने लगे. यात्रियों ने शोर मचा दिया और फिर गाड़ी रोकी गई. बाद में पता चला कि बाल्टी में पटाखे रखे थे, जिन्हें आग लगी थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.