राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग शुरू: मस्क की चेतावनी- ट्रम्प हारे तो आखिरी चुनाव

 

अमेरिकी चुनाव में निर्णायक घड़ी आ गई है। डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच में काफी करीबी मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ काउंटिंग शुरू हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ काउंटिंग भी साथ में ही शुरू कर दी गई है। अब दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र में इस बार कौन बाजी मारने वाला है, इसका पता थोड़ी देर में चल जाएगा। इस बार के अमेरिकी चुनाव में कई मुद्दे हावी रहे हैं।

बात चाहे इललीगल इमिग्रेशन की हो या फिर गाजा युद्ध की, बात चाहे गर्भपात की हो या फिर महंगाई की, हर मुद्दे पर विचारधारा की लड़ाई साफ देखने को मिली है। बड़ी बात यह है कि अमेरिका के चुनाव में जीत किसी भी पार्टी की हो जाए, असर पूरी दुनिया पर पड़ना है। व्यापार, अर्थवय्वस्था से लेकर द्विपक्षीय रिश्तों पर असर पड़ना तय है। ऐसे में इस चुनाव पर हर देश की नजर है, भारत भी टकटकी लगाए देख रहा है। अमेरिकी चुनाव की रह अपडेट सबसे पहले जानने के लिए जनसत्ता के साथ लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.