महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी प्रचार के लिए उतर चुके हैं. औरंगाबाद में अकबरुद्दीन ओवैसी इस चुनाव का पहला भाषण दिया और ऐसा भाषण दिया, जिससे आने वाले दिनों में सियासत गरमाने वाली है. दरअसल, अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में एक बार फिर से 15 मिनट का जिक्र कर दिया है. ओवैसी ने कैंपेनिंग टाइम का जिक्र करते हुए कहा कि 10 बजे तक का समय है और 9:45 हुए है, अभी 15 मिनट बाकी है.
सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अरे भाई 15 मिनट बाकी है, सब्र करिए, न वो मेरा पीछा छोड़ रही है न मैं उसका पीछा छोड़ रहा हूं. चल रही है मगर क्या गूंज है.” बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने साल 2012 में 15 मिनट वाला भड़काऊ बयान दिया था, तब उन्होंने कहा था कि देश से 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो तो पता चल जाएगा कौन ताकतवर है. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “हिंदुस्तान हम 25 करोड़ हैं, तुम 100 करोड़ हो न, ठीक है तुम तो हमसे इतने ज्यादा हो, 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो हम बता देंगे कि किसमें हिम्म्त है और कौन ताकतवर है.
उनपर इन बयानों की वजह से केस भी दर्ज हुआ था और जेल भी गए थे, लेकिन बाद में कोर्ट ने ओवैसी को बेनिफिट ऑफ डाउट दिया यानी संदेह के आधार पर बरी कर दिया था. एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी लगातार 6 बार से तेलंगाना के चंद्रयानगुट्टा से विधायक हैं. महाराष्ट्र में एआईएमआईएम 16 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसके प्रचार के लिए दोनों भाई इनदिनों महाराष्ट्र में हैं. 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम ने कुल 44 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, लेकिन सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी.