दो लड़कियों की जिद: साथ रहने पर अड़ीं, परिजनों के विरोध पर मचाया हंगामा

शाहजहांपुर के खुटार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की रिश्तेदार सिंधौली के एक गांव में रहती हैं। यहां रहने वाली युवती से उसकी गहरी दोस्ती हो गई। बुधवार को दोनों युवतियां परिजनों से नजर बचाकर शाहजहांपुर पहुंच गईं। उनकी तलाश करते हुए परिजन भी शाहजहांपुर पहुंचे और दोनों को समझाकर पुवायां तक ले आए। राजीव चौक पर युवतियां एक-दूसरे के साथ रहने की बात कहते हुए हंगामा करने लगीं।

सिंधौली की युवती की बहन भी एक युवक के साथ राजीव चौक पर पहुंच गई, तब तक परिजन दोनों युवतियों को कार में बिठा चुके थे। सिंधौली की युवती की बहन और उसके साथ आए युवक ने कार का शीशा खुलवाने का प्रयास किया। युवक ने शीशा तोड़ दिया। विवाद की जानकारी पाकर राजीव चौक पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर आ पहुंचे और सभी को थाने ले गए। बाद में पुलिस ने सभी को जाने दिया।

खास बात यह है कि पुलिस ने मामले की सूचना अधिकारियों को नहीं दी और युवतियों को उनके परिजनों को लिखित में सौंपने की जरूरत भी नहीं समझी। थाने से जाने के बाद भी युवतियों ने जेबा चौराहे पर हंगामा किया। सवाल है कि ऐसे में युवतियों को खतरा हो सकता है, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी? थाना प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से बात कर खुटार थाने जाने की बात कहकर चले गए थे। उधर खुटार के थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि युवतियां थाने नहीं आईं हैं। जानकारी कराई जाएगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.