-मुआवजा दिए बिना किसानों के खेतों से जबरिया निकाल रहे ट्रक
ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी पैलानी ,बांदा।लोकेशन बाजो की प्लानिंग धड़ाम, रात्रि 10 बजे से सुबह चार बजे तक चली कारवाई ठेकेदारो की सह पर सड़क पर तिरछा ट्रक लगाकर चालक फरार हो गए। पैलानी तहसील क्षेत्र के मड़ौली खुर्द खादर खदान प्रज्ञा विजन के नाम से आवंटित है यह खदान 5 वर्षों के लिए आवंटित है इस खदान में एक माह भी नहीं हुए यहां का पट्टे धारक संतोष यादव खदान के शुरुआती दिनों में ही राजस्व विभाग को चूना लगाने के लिए दिन-रात ओवरलोड बिना रवन्ना के ट्रक निकाल रहे हैं और राजस्व विभाग को क्षति पहुंचा रहे हैं,एसडीएम पैलानी तथा पूर्व में यस डी यम पैलानी शशि भूषण मिश्र द्वारा किसानों के प्रति संवेदना दिखाने तथा किसानों के खेतों से निकल रहे ओवरलोड ट्रकों को लेकर मुआवजा दिलाए जाने को लेकर ठेकेदार को निर्देशित किया था किसानों ने 5 नवंबर को धरना प्रदर्शन कर खदान के रास्ते में जाम लगा दिया था 2 दिन बीत गए लेकिन किसानों को अभी तक कोई मुआवजा नहीं मिला वही खबरों की सुर्खियों के बाद संयुक्त टीम में एसडीएम पैलानी शशि भूषण मिश्रा, तहसीलदार विकास पांडे, खनिज इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता, थाना अध्यक्ष जसपुरा मोनी निषाद गौरी कला अमारा मार्ग में पहुंचकर चार ओवरलोड तथा बिना रवन्ना के ट्रक सीज कर दिए हैं वही बडी़ कार्यवाही के भय से सड़क मार्ग पर तिरछा ट्रक खड़ा करा दिया,कार्यवाही के बाद मोरम माफियाओं में हड़कंप मच गया और चार ओवरलोड बिना रवन्ना के ट्रक सीज कर दिया।वहीं देहात कोतवाली जमालपुर अंतर्गत पथरी खदान में 9 ओवर लोड ट्रक एसडीएम सदर अमित शुक्ला खनिज इंस्पेक्टर गौरव गुप्ता आदि ने मोरम भरे ट्रक सीज कर दिए हैं।