फतेहाबाद: शहर की अनाज मंडी में आज दोपहर एक व्यक्ति की जेब में रखा पोटाश पाउडर फट गया. इस दौरान जोरदार धमाके से मंडी में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि व्यक्ति की जान बच गई, लेकिन वो बुरी तरह झुलस गया, और उसके कपड़े भी फट गए. उसे तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके साथ बैठे एक युवक को भी हल्की चोट लगी है, जिसे निजी अस्पताल में ले जाया गया है.
दो केमिकल को मिक्स करने से हुआ धमाका: जानकारी के अनुसार राजस्थान के धांसल क्षेत्र का रहने वाला बुजुर्ग घासी राम सुबह फतेहाबाद अनाज मंडी में फसल बेचने आया था. मंडी में खाली समय में उसने पास से ही पोटाश पाउडर और केमिकल गंधक खरीदा. घासी राम ने बताया कि उसने केमिकल चेक करने के लिए दोनों केमिकलों को मिक्स कर एक प्लास्टिक की शीशी में डाला और एक धमाका करके देखा. सही होने पर उसने शीशी जेब में डाल ली. दोपहर को वह एक रेहड़े पर लेटा हुआ था कि अचानक उसके जेब में जोरदार धमाका हुआ.
धमाके से मंडी में मचा हड़ंकप: उसने बताया कि धमाका इतना तेज था कि जिसे सुनकर आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए. किसी को पता नहीं चला कि अचानक क्या हुआ. घासी राम की जेब में पड़ी पोटाश-गंधक की शीशी फट चुकी थी. इस कारण उसके कपड़े फट गए, जेब में रखा मोबाइल भी टूट गया और उसके पेट, हाथ और पैर के आसपास का हिस्सा जल गया. उसके पास रेहड़े पर एक अन्य युवक भी बैठा था, धमाके से उसके पीठ पर हल्की-फुल्की चोट लगी है.