चौडगरा/फतेहपुर। सीडीओ फतेहपुर पवन कुमार मीणा ने शुक्रवार को गोपालगंज पीएचसी का औचक निरीक्षण किया! निरीक्षण के दौरान डॉक्टर ओपीडी कक्ष, फार्मेसी, भर्ती मरीज, जांच, स्टॉक, आभा, लेबर रूम का निरीक्षण कर जरूरी कागजात व फाइलें भी जांची, खामिया मिलने पर फटकार भी लगाई।
बता दे शुक्रवार को पीएचसी गोपालगंज में उसे समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब दोपहर लगभग 1:00 अचानक सीडीओ फतेहपुर पवन कुमार मीणा का दस्ता गोपालगंज पीएचसी औचक निरीक्षण हेतु पहुंचा। पहुंचने के साथ ही श्री मीणा ने वैक्सीन रूम, पैथोलॉजी व फार्मेसी में छापेमारी की तथा मरीजों का पर्चा लेकर पूछताछ करने लगे! पूछताछ के दौरान फार्मासिस्ट से स्टॉक की इंट्री के बारे में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक उत्तर ना मिलने पर फटकार भी लगाई। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर अभिषेक सैनी, डॉक्टर जयंत से पूछताछ की फिर भर्ती मरीजों से हाल जाना, दवा, इलाज, जांच, और अस्पताल के अंदर मिलने वाली सुविधाओं पर भी गौर फरमाया, इस दौरान आभा रजिस्टर चेक कर समस्त स्टाफ की हाजिरी भी ली तथा गैर हाजिर पाए गए छह डॉक्टर/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने की बात कही। निरीक्षण के उपरांत ग्रामीणों ने मुख्यतः वीरेन्द्र पासवान ने अस्पताल के सामने एन एच ए आई द्वारा आवागमन के रास्ते को बंद करने से ग्रामीणों व प्रसूताओं को होने वाली समस्याओं का हवाला दिया जिसपर जल्द ही क्रॉसिंग पुनः खुलवाने की बात कही।