पश्चिम बंगाल के कोलकाता के नालपुर में आज यानी 9 नवंबर 2024 की बड़ा सुबह रेल हादसा हुआ है. सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर अभी तक नहीं आई है. सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के जो तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें एक पार्सल वैन और दो अन्य शामिल है. प्रभावित यात्रियों के लिए आगे की यात्रा के लिए 10 बसों की व्यवस्था की गई है.
दक्षिण पूर्व रेलवे के अधिकारी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर अधिकारी सभी तरह का प्रबंधन कर रहे हैं. अधिकारी ने बताया, “आज सुबह 5.31 बजे सिकंदरबाद-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन बीच वाले लाइन से डाउन लाइन पर जाते समय पटरी से उतर गई. किसी बड़ी चोट या हताहत की कोई सूचना नहीं है.” दक्षिण पूर्व रेलवे ने इसे लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
पिछले सप्ताह तमिलाडु और असम में ऐसी ही हादसे हुए थे. तमिलनाडु में बोडिनायकनुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया पटरी से उतर गया था. वहीं असम में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग-बदरपुर पहाड़ी क्षेत्र में मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया था, जिससे इस रूट के कई ट्रेन प्रभावित हुए थे. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले महीने कोलकाता स्थित सार्वजनिक उपक्रम ब्रेथवेट एंड कंपनी का निरीक्षण करते हुए कहा था कि 10 साल पहले प्रति वर्ष 171 दुर्घटनाएं होती थीं, जो अब घटकर 40 दुर्घटनाएं रह गई हैं.