नोएडा में 3 हॉफ एनकाउंटर, दिल्ली-NCR के कुख्यात बदमाश बेनकाब

 

उत्तर प्रदेश के नोएडा में बीते 12 घंटों में पुलिस और बदमाशों के बीच ताबड़तोड़ तीन एनकाउंटर की घटनाएं हुई. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ की घटना में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इन बदमाशों के दो और साथियों को गिरफ्तार किया है. नोएडा के थाना सेक्टर 142 व सर्विलांस सेल की टीम से ई रिक्शा चोरी करने वाले बदमाशों से मुठभेड़ हुई.

इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. थाना फेस 2 पुलिस के साथ हुई बदमाशों की मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल हुआ है. पुलिस ने उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई थी. जबाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश इरफान को लगी. घायल बदमाश इरफान को पुलिस ने इलाज के लिए में भर्ती करवाया.

पुलिस ने दोनो बदमाशो के कब्जे से दो लूट के मोबाइल, अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की. तीसरी घटना में थाना सेक्टर-20 पुलिस की बच्चा चोर से मुठभेड़ हुई. जिसमें चाइना कट के पास से एक साल की बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को मुठभेड़ में गोली लगी है. थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत चाइना कट सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित बीकानेर रेस्टोरेन्ट के बाहर बने बूथ से एक साल की बच्ची को चोरी करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है.

पुलिस ने बताया कि बच्ची को मल्टीलेवल कार पार्किंग सेक्टर-18 नोएडा के पास स्थित झाड़ियों से बरामद किया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को उठाकर ले जा रहे बदमाश की तलाश उसी स्थान के आस-पास की. झाड़ियों में काम्बिंग के दौरान शातिर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

उसकी पहचान बबलू पुत्र विन्देश्वरी चौधरी निवासी जेजे कॉलोनी सेक्टर-18, थाना सेक्टर 20 नोएडा मूल पता ग्राम डहेरिया चौक (लक्ष्मी टोला मनिहारी गुमटी) थाना शहीद चौक, जिला कटिहार, बिहार उम्र करीब 46 वर्ष के रूप में हुयी है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस बरामद किया है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस द्वारा याकूबपुर रेड लाइट पर चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया गया.

लेकिन वह नही रूके और मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर वह दोनों मोटरसाइकिल को मोड़कर मैट्रो स्टेशन सेक्टर-83 नाले की पटरी पर भागने लगे. उन्होंने खुद को घिरता देखकर एक आरोपी ने अपने हाथ मे लिए तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया.

उसकी पहचान इरफान उर्फ पिन्टू पुत्र हबीब निवासी मूल पता गांव बेलन बटका थाना देहात कोतवाली जिला भिंड मध्य प्रदेश के रूप में हुई वह वर्तमान में नया गांव थाना फेस-2 नोएडा में रहता है.  पुलिस ने दूसरे आरोपी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान चेतन पुत्र मनोहर सिंह निवासी गांव अमेठा थाना अनूपशहर जिला बुलंदशहर के रूप में हुई है.

पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से 1 अवैध तमंचा .315 बोर, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस, मोटरसाइकिल, लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, नोएडा थाना सेक्टर-142 पुलिस व सर्विलांस टीम सेन्ट्रल जोन द्वारा सेक्टर-145 के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच गोपनीय सूचना मिली कि हिण्डन पुस्ता रोड़ किनारे 2 संदिग्ध लोग खड़े हुए हैं.

जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहां दो बदमाश ई-रिक्शा व मोटरसाइकिल के साथ खड़े दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें टोका तो वह भागने लगे. इसी बीच बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी.  पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसकी पहचान रोहित कुमार पुत्र विरवल सिंह निवासी ग्राम बनैल थाना गंजडुडबारा जिला कासगंज के रूप में हुई.

वह नोएडा के नयागांव में रह रहा था. पुलिस ने उसके साथी अनिल कुमार पुत्र लालकरण निवासी ग्राम डहरपुर कला थाना मुशाझाग जिला-बदायूं को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, 10 हजार रुपये नगद, एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.