उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. यह अश्लील वायरल वीडियो भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी का बताया जा रहा है. अंसारी पर भाजपा नेत्री ने गंभीर आरोप लगाते हुए मदद की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि अंसारी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया. इतना ही नहीं पति से तलाक करवाया और अब शादी करने से इंकार कर दिया है.
यूपी के बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के जगतपुर में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी और अब वह दर दर भटक रही है. महिला का आरोप है कि अनीस ने उसे बड़े-बड़े सपने दिखाए और पार्टी में शामिल करवाया. इसके बाद वह महिला को विभिन्न भाजपा की बैठकों में साथ ले जाने लगा. जिससे उनकी नजदीकियां बढ़ती गईं. भाजपा नेता ने उसके बच्चों का एडमिशन भी स्कूल में कराया और पढ़ाई का खर्च भी दिया.
महिला का आरोप है कि अनीस ने शादी का झांसा देकर कई बार उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं कई बार बरेली से लखनऊ भी ले जाया गया, जहां एक होटल में अपनी पत्नी की आईडी जमा करके रुका और और शारीरिक संबंध बनाए. अनीस अंसारी ने महिला को भरोसा दिलाया था कि अगर वह अपने पति से तलाक ले लेंगी तो वह उससे निकाह कर लेगा. महिला ने भाजपा नेता के कहने पर अपने पति को तलाक दे दिया.
तलाक के बाद महिला अपने दो बच्चों के साथ एक छोटे से किराए के कमरे में रहने लगीं. जब महिला ने अनीस अंसारी से शादी करने को कहा तो वह उसे फोन पर गंदी-गंदी गालियां देने लगा और शादी करने से मना कर दिया. जब महिला ने अनीस अंसारी से शादी करने का दवा बनाया तो अनीस ने उल्टा महिला को ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाकर हनी ट्रैप का केस दर्ज करवा दिया. बारादरी थाने में दर्ज इस शिकायत में अनीस ने आरोप लगाया कि महिला उससे 10 लाख रुपये की मांग कर रही है.
साथ ही अनीस ने कहा था कि महिला पहले ही काफी रकम वसूल चुकी हैं. महिला का कहना है कि अनीस अंसारी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज करवा कर मुझे फंसाने की कोशिश की है, ताकि मैं शादी के लिए ना बोलूं. फिलहाल अनीस अंसारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, अभी भी वह पार्टी में बने हुए हैं. महिला का कहना है कि अगर अनीस को शादी नहीं करनी थी तो उसने मेरा पति से तलाक क्यों करवाया था.
महिला ने कहा कि उनके पास यौन शोषण के कई सबूत हैं, जिसमें फोन रिकॉर्डिंग भी शामिल है. महिला अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाने की योजना बना रही हैं. उन्होंने कहा अगर मुझे न्याय नहीं मिला, तो मैं खुद मुख्यमंत्री योगी जी के पास जाकर अपनी समस्या रखूंगी. मुझे विश्वास है कि मुख्यमंत्री मेरी मदद जरूर करेंगे. वहीं, मुझे अनीस अंसारी से अब जान का खतरा भी बना हुआ है.