गंगा की स्वच्छता, अविरलता के लिए लोगों को किया जायेगा जागरूक- अनुराग

फतेहपुर। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंगा को स्वच्छ और निर्मल करने के तमाम तरह के प्रयासों के साथ ही गंगा को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना आवश्यक है जिसके लिए गंगा समग्र जन जागरण यात्रा का आयोजन कानपुर प्रांत द्वारा किया जा रहा है जिसका समापन जनपद मे किया जाना है। उक्त बातें समिति के आयोजक अनुराग त्रिपाठी, कुलदीप भदौरिया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
शुक्रवार को शहर के शादीपुर स्थित एक होटल मे पत्रकारों से रूबरू होते हुए गंगा समग्र जन जागरण यात्रा समिति के सदस्य अनुराग त्रिपाठी व कुलदीप भदौरिया ने बताया कि नदियों मे प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा गंगा को स्वच्छ करने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं परन्तु लोगों मे जागरूकता के अभाव के कारण गंगा स्वच्छ नही हो सकी है। जिसके लिए उनके द्वारा गंगा समग्र जन जागरण यात्रा का आयोजन कानपुर प्रांत से फारूखाबाद से प्रारम्भ होगी जो अलग-अलग जनपदों से होते हुए कल को जनपद मे पहुंचेगी जहां छिवली नदी, औंग, चैड़गरा, मलवां पर स्वागत के उपरान्त यात्रा ओम घाट पहुंचेगी शाम 6 बजे गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा। रात्रि प्रवास के बाद 1 अप्रैल को यात्रा ओमघाट से चलकर सहिमापुर, खागा से होते हुए शहर भ्रमण करेगी जोकि ज्वालागंज बस स्टाप, वर्मा चैराहा, पटेल नगर कचहरी, वीआईपी रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज मे जनसभा के बाद समापन किया जायेगा। उन्होनें कहा कि सनातन काल से ही भारतीय समाज एवं संस्कृति के विकास मे गंगा का विशेष महत्व है गंगा भारतीय संस्कृति की वाहिका के साथ-साथ भारत की पहचान है जिसे पुन्य वाहिनी पाप नाशिनी मोक्ष दायनी माना जाता है। गंगा की निर्मलता अविरलता के प्रति लोगों के कर्तव्य भाव जगाना अति आवश्यक है। इस मौके पर जिला सह संयोजक राधानमन द्विवेदी, रविकांत मिश्रा, अतुल योगी, मुकेश सिंह, मनोज मिश्रा, प्रसून तिवारी, उदय प्रताप सिंह, विवके मिश्रा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.