बोले जल्द हांसी हल्के में धन्यवादी दौरा करेंगे
हरियाणा/हिसार (गरिमा) : हांसी हल्के से कांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वार रहे राहुल मक्कड़ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। मक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ने सरकार बनते ही 2 काम किए हैं। एक खाद नहीं मिल रही, दूसरा एमएसपी नहीं दे रहे। इस सरकार के लिए कहावत है, ‘पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं’। सरकार को पराली का प्रबंधन करना चाहिए, खाद या बिजली बनानी चाहिए। मक्कड़ ने कहा कि यूरिया खाद की जरूरत के मुताबिक भी 50 प्रतिशत खाद नहीं पहुंचा है। यूरिया खाद की खरीद समय से पहले की जाती है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रदेश में किसान को न तो समय पर खाद मिल रही है और न ही प्रदेश सरकार किसानों को एमएसपी दे रही है। पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण का मामला सिर्फ किसानों पर थोपा जा रहा है,जबकि किसानों का थोड़ा सा योगदान है। प्रदेश सरकार को चाहिए कि जिस प्रकार एमएसपी तय कर फसल खरीदी जाती है,उसी प्रकार से पराली भी खरीदी जानी चाहिए। राहुल मक्कड़ ने कहा कि वह जल्द ही हांसी हल्के में धन्यवादी दौरा करेंगे और सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि हल्के में जो भी समस्या है उसको उठाएंगे और सरकार तक पहुंचाने का भी काम करेंगे।