नीतीश ने छुए मोदी के पैर, PM के रिएक्शन ने चौकाया

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर PM नरेंद्र मोदी के पैर छुए। मौका था बुधवार को दरभंगा AIIMS के शिलान्यास कार्यक्रम का। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नीतीश अपना भाषण पूरा कर पीएम मोदी के बगल में लगी अपनी कुर्सी की ओर बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री भी हाथ से उनकी कुर्सी की ओर इशारा करते दिख रहे हैं। कुर्सी पर बैठने से पहले सीएम नीतीश झुककर पीएम के पैर छूते हैं और उनको प्रणाम करते हैं।

इससे पहले, 8 जून को दिल्ली में एनडीए की बैठक में भी नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के पैर छुए थे। वहीं, 3 नवंबर को पटना में सीएम ने पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छुए थे। वो चित्रगुप्त पूजा में शामिल होने पहुंचे थे। नीतीश ने कहा, ‘प्रधानमंत्री जी हमारी सोच से बेहतर AIIMS बनवाएंगे।’ उन्होंने लोगों से हाथ उठाकर प्रधानमंत्री का अभिवादन करने को कहा। इस दौरान पोडियम से ही उन्होंने पीएम को हाथ जोड़ कर प्रणाम भी किया।

उन्होंने कहा, ‘2003 में पहली बार वाजपेयी जी की सरकार ने पटना एम्स बनाने का फैसला लिया था। दरभंगा एम्स बनने के बाद लोगों को फायदा होगा। इलाके का विस्तार होगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज का विस्तार करेंगे। इसमें 2500 बेड की व्यवस्था करेंगे।’ लोकसभा चुनाव के बाद 8 जून को दिल्ली में NDA की बैठक थी। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना गया। बैठक में गठबंधन के 13 नेताओं ने भाषण दिए, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा नीतीश के भाषण और उनके एक वायरल VIDEO की हुई थी।

दरअसल, नीतीश भाषण देने के बाद मंच की तरफ आए तो पीएम मोदी के पैर छूने लगे। जैसे ही नीतीश कुमार पैर छूने को बढ़े तो मोदी ने उनके दोनों हाथ पकड़ लिए। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई। नीतीश ने सिर झुकाकर अभिवादन किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सीएम नीतीश कुमार ने 3 नवंबर को पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छुए और आशीर्वाद लिया था। दरअसल, चित्रगुप्त पूजा पर सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी के चित्रगुप्त मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की थी।

इस मौके पर राज्यसभा के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार को मंच पर बुलाकर उनका स्वागत किया था। आरके सिन्हा ने कहा, ‘मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बहुत सहयोग रहा है।’ यह सुनकर नीतीश कुमार तुरंत उनके पास पहुंचे और आरके सिन्हा का पैर छूने लगे। इस दौरान आरके सिन्हा उनको रोकते दिखे। नीतीश कुमार को पैर छूता देख मंच पर मौजूद मंत्री-अधिकारी कुछ देर के लिए दंग रह गए थे।10 जुलाई को सीएम नीतीश कुमार जेपी गंगा पथ के दूसरे फेज का लोकार्पण करने पहुंचे थे।

इस दौरान सिक्स लेन के प्रोजेक्ट में लेटलतीफी को लेकर वे मैनेजर श्रीनाथ को फटकार लगाने लगे। फटकार लगाते-लगाते उन्होंने कहा कि आप कहिए तो मैं आपके पैर छू लेता हूं, लेकिन ये काम जल्दी करवा दीजिए। सीएम जैसे ही पैर छूने के लिए आगे बढ़े, पथ निर्माण विभाग के ACS प्रत्यय अमृत हाथ जोड़कर खड़े हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि आप ऐसा मत कीजिए, हम काम तेजी से करवा रहे हैं। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी मुख्यमंत्री का हाथ पकड़ लिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.