मर्डर और लाश के टुकड़े; बांग्लादेशी सांसद की हत्या में बड़ा खुलासा

 

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल इलाके में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान जगतदल वार्ड नंबर-12 से तृणमूल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक शॉ के रूप में हुई. घटना की जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जगतदल पुलिस थाने से कुछ दूरी पर स्थित एक चाय की दुकान के सामने खड़े अशोक शॉ को बदमाशों ने कई बार गोली मारी और उन पर बम भी फेंके.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनन-फानन में आसपास के लोगों ने अशोक शॉ को पास के भाटपारा सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हमले में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया भी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. बैरकपुर पुलिस कमिश्नर आलोक राजोरिया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हमें इस हत्या में अब तक कोई राजनीतिक संबंध नहीं मिला है. वहीं हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने जगतदल पुलिस थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.