झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी बुधवार की सुबह रांची के डोरंडा स्थित जेवीएम श्यामली स्कूल में मतदान करने पहुंचे. धोनी के साथ उनकी पत्नी साक्षी ने भी पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनावों के तहत पहले चरण में आज राज्य की 43 विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान चल रहा है.
इन 43 सीटों में से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जिनमें राज्य और देश के कई वीआईपी रहते हैं. ऐसे में सुबह से ही सभी सीटों पर मतदान के लिए काफी गहमा गहमी देखी गई. इसी चरण में राज्यपाल संतोष गंगवार से लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से लेकर क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपने पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इन सभी वीआईपी की सुरक्षा को देखते हुए उनके पोलिंग बूथों पर खास इंतजाम भी किए गए थे.
क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की तो प्रारंभिक शिक्षा भी उनके पोलिंग बूथ वाले स्कूल से हुई है. उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद अपने क्षेत्र और राज्य के लोगों का वोट डालने के लिए उत्साहवर्धन किया. इस मौके पर वोट डालने के लिए उनकी पत्नी साक्षी के अलावा पिता पान सिंह और मां भी पहुंची थीं. बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी का वोट झारखंड के हटिया विधानसभा क्षेत्र में है और उनका पोलिंग बूथ डोरंडा के जेवीएम श्यामली स्कूल में बना था. इसी स्कूल से धोनी की शिक्षा दीक्षा हुई है.
आम तौर पर हर बार उनका पोलिंग बूथ इसी स्कूल में पड़ता है और वह अपने परिवार के साथ आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. इसलिए उनके प्रशंसकों को पूरी उम्मीद थी कि वह वोट डालने के लिए जरूर निकलेंगे. इसलिए सुबह से ही पोलिंग बूथ के आसपास भारी संख्या में लोग अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखने के लिए पहुंच गए थे. वहीं जैसे ही धोनी अपने परिवार के साथ बूथ पर पहुंचे, लोगों ने अपने अंदाज में शोर मचाकर उनका स्वागत किया. हालांकि उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने इतनी भीड़ के बावजूद बीच से रास्ता बनाते हुए उन्हें पोलिंग बूथ के अंदर पहुंचाया.