गर्मी में तप रहे है, जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिल के वार्ड

फतेहपुर-जिला अस्पताल के ऊपरी दोनों मंजिलों के वार्ड में भर्ती मरीज गर्मी में उबल रहे हैं। हाल यह है कि मरीज को गर्मी से राहत दिलाने के लिए तीमारदार हाथ से पंखा कर रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने निचले तल के वार्ड में तीन-तीन कूलर लगा दिए हैं। नीचे का तल होने से यहां पहले से ठंडक है। कूलर के बाद भर्ती मरीजों को गर्मी से पूरी तरह निजात मिल गई है, लेकिन उसके ऊपर की दो मंजिल के वार्ड में अस्पताल प्रशासन कूलर लगाना भूल गया। सूरज की धूप से ऊपरी मंजिल का वार्ड तप रहा है। छत के पंखे भी आग ही उगल रहे हैं। इन दोनों वार्डों में बेडों में मरीज फुल हैं। मरीजों के साथ तीमारदारों की संख्या होने से उमस और बढ़ रही है। इससे भर्ती मरीज बेड में पसीने से लथपथ हो जा रहा है। कुछ तीमारदार मरीज का दर्द देखकर हाथ से पंखा कर करके राहत दिलाने की कोशिश करते हैं, वहीं कुछ गर्मी से बेहाल होकर गैलरी या छांव का सहारा लेते हैं। अस्पताल के नीचे इमरजेंसी वार्ड में नए तीन कूलर लगवा दिए गए हैं। महिला वार्ड व जनरल वार्ड में जल्द ही मरीजों को ठंडी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.