शेड गिरने से 3 भैंसों की मौत: 7-8 दबे होने की संभावना, रेस्क्यू जारी

 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शनिवार को पशुओं का शेड गिर गया, जिसमें तीन भैंसों की मौत हो गई. मलबे में अभी भी 7 से 8 भैंसों के दबे होने की संभावना जताई जा रही है. पशुओं के शेड गिरने की आवाज सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. मलबे को हटाने के लिए क्रेन और जेसीबी की मदद ली जा रही है.

पशुओं का शेड मजबूत कंक्रीट का बना हुआ था. रेस्क्यू टीम सावधानी के साथ मलबे को हटा रही है, क्योंकि इसके नीचे कई जानवरों के और दबे होने की संभावना है. इस घटना की सूचना मिलते ही आलाधिकारी भी पहुंच गए. घटना के संबंध में हापुड़ एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि ये एक पशुओं का निजी शेड बनाया गया था. इसका लिंटर कच्ची दीवार पर एक सिंगल पर लगभग 50 फीट में बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कच्ची दीवार पर होने की वजह से लिंटर एक तरफ स्लिप कर गया.

हापुड़ एसडीएम अंकित कुमार वर्मा इस घटना के संबंध में आगे बताया कि दीवार कच्ची होने की वजह से पूरा का पूरा लिंटर गिर गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी तीन भैंसों को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया है. एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि मृत जानवरों का मेडिकल प्रोसेस पूरा करने के बाद डिस्पोज कर दिया जाएगा.

एसडीएम अंकित कुमार वर्मा ने बताया कि इस बारे में अन्य विभागों को भी सूचित किया गया था. घटना की सूचना मिलते ही जिला पशुपालन विभाग, डिप्टी सीडीओ, फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों समेत और एडिशन एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल मौके पर रेस्क्यू का काम जारी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.