दिल्ली को नशे का अड्डा बनाने की कोशिश लगातार ड्रग माफियाओं द्वारा की जा रही है, ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली में 82.53 किलो हाई ग्रेड की कोकीन जब्त की गई है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस बात की जानकारी साझा की है. एनसीबी ने देश को ड्रग मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा मुकाम हासिल किया है. एनसीबी ने दिल्ली में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप को पकड़ा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि एनसीबी ने शुक्रवार को दिल्ली में करोड़ों रूपये की कीमत वाली कोकीन जब्त की है. उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करों के खिलाफ भारत सरकार की जंग जारी है और आगे भी इस तरह की बड़ी कार्रवाई होती रहेंगी. पूछताछ में पता चला है कि यह ड्रग्स दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी. हाई ग्रेड की कोकीन अहमदाबाद और सोनीपत से दिल्ली लाई गई थी. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 900 करोड़ रुपये है.
एनसीबी ने छापामार कार्रवाई करते हुए जिन दो शख्स से ड्रग्स बरामद की है उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों शख्स का नाम लोकेश चोपड़ा और अवधेश यादव बताया जा रहा है. यह एनसीबी की लैंड बेस्ड सबसे बड़ी बरामदगी है. इससे कुछ घंटों पहले ही गुजरात में ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. जिसमें मैथ नाम का ड्रग्स बरामद हुआ था. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब 2000 करोड़ रुपये बताई गई थी.
गुजरात में एनसीबी, एटीएस और नेवी ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर समुद्र में भारतीय सीमाओं के अंदर एक जहाज को पकड़ा था जिसमें 700 किलो मैथ नाम की ड्रग्स बरामद हुई थी. इस जहाज में कुल 8 ईरानी युवक सवार थे जिन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है. अभी तक कुल मिलाकर 25 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जिसमें 11 ईरानी हैं और 14 पाकिस्तानी हैं. केंद्र सरकार ने 2047 तक भारत को नशा मुक्त करने का अभियान शुरू किया है जिसके तहत ये कार्रवाई की जा रही है.