ब्यूरो संजीव शर्मा. न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर क्षेत्राधिकारी यातायात द्रविण कुमार के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जागरूकता अभियान नवंबर 2024 के क्रम में सभी मुख्य चौराहा एवं रोड़ों पर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह यातायात से संबंधित वाहन स्वामियों को रोक कर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें बस स्टैंड पर अभियान चलाते समय यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के पास एक महिला रोती हुई आई जिसने अपनी दास्तान प्रभारी यातायात को सुनाई कि हमारा बैग बस में छूट गया है क्योंकि मैं औरैया से आगरा जा रही थी किसी कारण बस स्टैंड पर उतारी इस समय बस वाला वहां से चला गया।
आपको बता दें यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह को जैसे ही जानकारी मिली इस समय लगे हुए प्वाइंटों पर यातायात टीम को फोन से अवगत कराया आगरा जाने वाली गाड़ियां एसएसपी चौराहे पर रोक जाएं उसके उपरांत महिला को अपनी गाड़ी में बैठाल कर बस का पीछा किया जो की आगरा जा रही थी उस बस को एसपी चौराहे पर रोका गया जिसमें महिला को बस के अंदर ले जाकर उसका बैग चेक करवाया गया जिसमें किसी भी तरह का कोई भी समान काम नहीं निकला जिसमें यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह एवं हमारा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल चालक मनोज कुमार की उस महिला ने भूरी भूरी प्रशंसा की अथवा बस में बैठल कर महिला को आगरा के लिए रवाना किया गया।
देखिए आपको बताते चलें इटावा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह के जनपद में आने के बाद उन्होंने आम जनता की परेशानी को देखते हुए मदद करने में सबसे आगे नजर आते हैं क्योंकि टैक्सी स्टैंड से कई लोगों का वैग भी बरामद कराया जिससे आम जनता के लोग यातायात प्रभारी की सराहना करते हुए नजर आते हैं।