लखनऊ के कमता बस स्टैंड पर एक महिला यात्री की मौत हो गई। महिला की पहचान गोंडा निवासी जन्नतुल निशा के रूप में हुई है। नाती डब्लू का कहना है कि परिवार के साथ रविवार सुबह 7 बजे दादी को दिखाने आए। 1 बजे लखनऊ पहुंचे। स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर बैठे थे। अचानक दादी की तबीयत खराब होने लगी। इस दौरान उनको पानी पिलाया। पैर रगड़ा। बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दादी को नहीं बचा सका।
परिवार के लोगों का कहना है कि कमता बस स्टैंड में पहुंचकर अस्पताल ले जाने के लिए परिचित का इंतजार कर रहे थे। वह अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी लेकर आ रहा था। जन्नतुल को हार्ट की बीमारी थी। इसीलिए उनको लारी हॉस्पिटल में दिखाना था। दो बजे हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई।
मौत के 40 मिनट बाद परिजन शव को पैतृक गांव गोंडा लेकर चले गए हैं। पहले परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस के लिए कहा। उसके बाद उसे मना कर दिया। रोडवेज बस अड्डे के कर्मी ने बताया कि बस से उतर कर सवारी अपने परिजन का इंतजार कर रहे थे। तभी मौत उनकी मौत हो गई।