सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) के अधिकारियों ने शनिवार को विशाखापत्तनम के वाल्टेयर डिवीजन के डिविजनल रेलवे मेनेजर (DRM) सौरभ प्रसाद को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। सौरभ कुमार पर मुंबई के एक ठेकेदार से 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगने और लेने का आरोप है। CBI ने रिश्वत देने वाले को भी गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, DRM ने मैकेनिकल ब्रांच से जुड़े एक टेंडर के सिलसिले में ठेकेदार से 25 लाख रुपए की मांग की थी। रिश्वत लेने के लिए वे मुंबई पहुंचे, जहां दिल्ली से आई CBI टीम के अधिकारियों ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद, CBI अधिकारियों ने विशाखापत्तनम में DRM ऑफिस की तलाशी ली, जहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए।
सूत्रों के मुताबिक, विशाखापत्तनम डिवीजन के DRM सौरभ प्रसाद, 1991 बैच के मैकेनिकल इंजीनियरिंग रेलवे अधिकारी हैं। वे एक साल पहले विशाखापत्तनम में DRM के रूप में नियुक्त हुए थे। उनकी गिरफ्तारी के मामले को लेकर CBI सोमवार सुबह पूरी जानकारी देगी। इस घटना से पहले जुलाई में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जब CBI ने भ्रष्टाचार के आरोप में रेलवे के पांच सीनियर ऑफिसर को गिरफ्तार किया थ। इनमें गुंतकल डिवीजन के डिविजनल रेलवे मेनेजर (DRM) विनीत सिंह भी शामिल थे। CBI ने गुंतकल रेलवे डिवीजन में कथित वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं को उजागर करने के लिए यह ऑपरेशन चलाया था। जांच के दौरान, CBI टीमों ने कुछ आरोपियों के घरों से बड़ी मात्रा में कैश बरामद किया। विनीत सिंह के आवास से लगभग 7 लाख रुपए और तीन अन्य व्यक्तियों से 11 लाख रुपए जब्त किए गए थे।