फतेहपुर। मंगलवार को विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमे चिकित्सा, पंचायती राज, अल्पसंख्यक, सहकारिता, लोक निर्माण, आरईएस, सिंचाई, लघु सिंचाई, पशुपालन, विद्युत, वृद्वा पेंशन, विकलांग पेंशन, जल निगम, मनरेगा, उद्यान, विकास, शिक्षा, समाज कल्याण आदि विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ईओ को निर्देशित किया कि बिना मेरी अनुमति के मुख्यालय न छोड़े और अपने-अपने क्षेत्रों में चल रहे कार्यो की लगातार मानीटरिंग करे एवं उसकी रिपोर्ट ससमय भेजे। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी प्रान्तीय खंड के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की तथा अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि नाले के निर्माण में तेजी लायी जाये एवं सभी निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी 25 मार्च तक अपने-अपने बिल प्रेषित करे जिससे आहरण का कार्य ससमय पूरा कर लिया जाये । उन्होने समाज कल्याण अधिकारी से दशमोत्तर छात्रवृत्ति, पेंशन के बारे में जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि पेंशन की बची हुई किस्त तुरन्त जारी करें तथा जिन संस्थाओं ने छात्रवृत्ति वितरण नही किया है उन्हे नोटिस जारी करे। उन्होने कहा कि विकलांग वृद्वा पेंशन को आधार से लिंक किया जाये। उन्होने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि जनपद के सभी राजस्व ग्रामों में तालाब खुदवाये जाये तथा पानी भरवाना सुनिश्चित किया जाये जिससे गर्मी के मौसम में पशु, पक्षियों को पानी की किसी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये एवं जिनके फर्जी जाॅब कार्ड बने है उन्हे निरस्त किया जाये। उन्होने अधिशाषी अभियन्ता पीडीब्लूडी को निर्देशित किया कि गड्डा युक्त सड़को को विशेष ध्यान दिया जाये और इनके निर्माण में तेजी लायी जाये। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत ग्रामों में ग्रामीणो को शौचालय बनावाने एवं उससे लाभ के प्रति जागरूक करने के बारे में बताया जाये। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक छात्र/छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश लेने हेतु जागरूक करने के लिये विशेष अभियान चलाये और ग्रामवार बच्चों को स्कूल जाने के प्रति जागरूक करे एवं नोडल अधिकारी अपने गोद लिये गये ग्रामों में बच्चों को स्कूल जाने के लिये प्रेरित करें तथा कहा कि ग्रामवार सूचना लें कि कितने छात्र/छात्राओं का प्रवेश हुआ। उन्होने अधि0अभि0 को निर्देशित किया कि जहां-जहां ट्रान्सफार्मर खराब है उन्हे तत्काल ठीक कराया जाये और विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलाये। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने विभाग के पात्र लाभार्थियों की आधार फीडिंग तत्काल कराये एचं शबरी संकल्प योजना की लगातार निगरानी रखें तथा कहा कि जिन ग्रामों में आॅगनबाड़ी केन्द्रो का कार्य अधूरा है उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को सौंपे। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानों की बैठक कर निर्माण कार्य में तेजी लाने का कार्य करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एसपी आनन्द, एसीएमओ, डीडीओ, पीडी, सीबीओ सहित सभी विकास से सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाये उपस्थित रहें।