ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

 

ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार ।

पीड़ितों ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि विशम्भर पुत्र शिवमंगल निवासी जमुनीयापुरवा (बबेरू ग्रामीण) थाना बबेरू, जिला बांदा का निवासी है। पीड़ित अपने रिश्तेदारो का लेकर मजदूरी करने ग्राम-जौरी, थाना गुरसरांय, तहसील गरोठा, जिला झांसी में मजदूरी करने गये थे। वहां पर पीड़ित व पीड़ित के रिस्तेदार व बाल बच्चो को लेकर गया था ग्राम जौरी के रहने वाले

मनीष पटेल पुत्र औंकार पटेल ने पीड़ित व पीडित के साथ गई करीब 35 मजदूरो को अपने

खेत में मुंगफली ऊखडवाने के लिये रोक लिया। पीडित व पीड़ित के साथ 35 मजदूर उसके

खेतो पर दिनांक 05.10.2024 से 30.10.2024 तक यानी 25 दिनो तक हम सभी लागो से

मूंगफली ऊखडवाया, तथा पीड़ित व सभी लेवरो की मजदूरी 400रू0 प्रतिदिन प्रति मजदूर तय हुई थी तथा खाना अलग से देना तय हुआ था। लेकिन उपरोक्त मनीष पटेल ने पीड़ित व सभी मजदूरो को काम पूरा हो जाने के बाद बिना मजदूरी दिये गाली गलौज करके व अश्लील भाषा बोलते हुए कहा भाग जाओ मजदूरी नही दूंगा जो तुम्हे दिखाई दे वो करो तथा जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ित व सभी मजदूर उसी दिन थाना गुरसराय, जिला झांसी

गये और अपनी मजदूरी दिलाने हेतु मांग किया लेकिन पीड़ित व सभी मजदूरो की कोई नहीं सुनवाई नही की गई तथा थाना से भगा दिया गया। पीड़ित व सभी मजदूर वहां से अपने

घर बांदा वापस आ गये पीड़ितों को मजदूरी न मिल पाने के कारण परिवार सहित भूखो मरने की कगार मे है। साथ गये सभी मजदूरो को उपरोक्त मनीष पटेल

पुत्र औंकार पटेल से मजदूरो की मजदूरी दिलाई जाये व उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये इस मौके पर

शिववरण,राजा,शिनप्रसाद,भगवानदी,शिम्भर पुत्र शिवमंगल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.