*ब्यूरो संजीव शर्मा* न्यूज़ वाणी इटावा सड़क पर गलत साइड से आ रही गाडी द्वारा डियुटी पर तैनात आरक्षी यातायात पुलिस टक्कर मारने पर चालक-परिचालक को हिरासत मे लेकर गाडी को एमवीएक्ट के तहत किया गया सीज ।
एसएसपी इटावा के निर्देशन में थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को हिरासत मे लेकर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत करते हुये की जा रही सख्त कार्यवाही ।
आपको बताते चलें दिनांक 20.11.2024 को आरक्षी यातायात पुलिस श्री श्यामपाल फर्रुखाबाद ब्रिज के नीचे डयूटी पर मौजूद थे, तथा यातायात सुचारु रुप से संचालित कराने हेतु ट्रक को साइड लाइन से पास करा रहे थे । इसी दौरान समय करीब 11:00 बजे 01 पिकअप गाडी जो भरथना रोड की तरफ से रांग साइड से आ रही थी को उक्त आरक्षी द्वारा ट्रक को पास कराने के उद्देश्य से रोकने का प्रयास किया गया । उपरोक्त वाहन चालक ने वाहन को न रोककर सीधे आरक्षी के ऊपर जानबूझ कर चढ़ाने का प्रयास किया जिससे आरक्षी गाडी के बोनट से टकराकर साइड मे गिर गया । तत्पश्चात आरक्षी ने वाहन का पीछा किया तो दोनो व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे । जिस पर आरक्षी द्वारा तत्परता दिखाते हुये अदम्य साहस का परिचय देकर चालक व परिचालक को दतावली नहर के पास पकड़ लिया गया ।
तहरीर के आधार पर थाना फ्रेण्डस कालोनी पर मु0अ0सं0 332/2024 धारा 281/121(1)/132 बीएनएस पंजीकृत किया गया एवं 02 अभियुक्तगण शानू पुत्र मुहम्मद मुजम्मिल तथा मोहम्मद जैद पुत्र मुहम्मद असलम को हिरासत मे लिया गया जिनके विरुद्ध थाना फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है । तथा पिकअप गाडी UP 34 T 6475 को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है। अभियुक्तगण का नाम/पता
1. शानू पुत्र मुहम्मद मुजम्मिल निवासी मोहम्मद गंज कस्बा तंबौर थाना तंबौर जनपद सीतापुर । 2. मोहम्मद जैद पुत्र मुहम्मद असलम निवासी उपरोक्त । पंजीकृत अभियोग में 1. मु0अ0सं0 332/2024 धारा 281/121(1)/132 बीएनएस थाना फ्रेण्डस कालोनी जनपद इटावा । पुलिस टीम में निरी0 बलराम मिश्रा प्रभारी थाना फ्रेण्डस कालोनी मय टीम ।