हरदोई में लापता फार्मासिस्ट का शव तीन दिन बाद बगीचे में मिला। उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। फार्मासिस्ट के भाई के मोबाइल पर मैसेज आया था कि तुम्हारे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बॉडी चाहिए तो 3 लाख रुपए दे जाओ। तुम्हारे गांव की एक लड़की के भाई ने हमको तीन लाख रुपए में हायर किया है। मैं चंडीगढ़ से आया शूटर हूं। घटना मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के मजरा गुलबहा गांव की है। परिजनों ने मैसेज की सूचना पुलिस को दी तो CO ने कहा कि एक पुराने मारपीट के मामले में कोर्ट से समन आया था, इसलिए वो फरार हो गया। परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय हमें ही प्रताड़ित करने लगी। मल्लावां कोतवाली के मजरा गुलबहा निवासी विनोद कुमार पुत्र रामबाबू रविवार को घर से क्लिनिक के लिए निकला था।
इसके बाद घर नहीं लौटा। शाम करीब 6 बजकर 19 मिनट पर विनोद के फोन से उसके बड़े भाई विनय के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि विनोद को चार लोगों ने मिलकर गोली मार दी है, जो गंज मुरादाबाद कस्बे के रहने वाले हैं। विनय ने शाम करीब 7 बजकर 10 मिनट पर डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद फिर विनोद के मोबाइल से बड़े भाई के मोबाइल पर अलग-अलग तीन मैसेज आए, जिसमें लिखा था कि तुम्हारे गांव की एक लड़की के भाई ने हमको तीन लाख रुपए में हायर किया है। मैं शूटर हूं, चंडीगढ़ से आया हूं। अब वह पेमेंट देने से मुकर गया है। तुम्हारे भाई की बॉडी मेरे पास है, तुम तीन लाख रुपए दे दो और बॉडी ले जाओ।
इसके बाद मैसेज आया कि पैसे का जुगाड़ हो गया। एड्रेस शाम को बताऊंगा। 2 घंटे का वक्त है तुम्हारे पास, हमको वापस जाना है। मैसेज पढ़ने के बाद परिजनों के होश उड़ गए। गायब हुए युवक की पत्नी समेत कई लोगों ने कोतवाली पुलिस को मोबाइल पर आए मैसेज के बारे में जानकारी दी। CO बिलग्राम सुनील कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में गांव के ही एक मारपीट के मामले को लेकर कोर्ट से एक समन आया था। जिसमें सोमवार को उसे कोर्ट में हाजिर होना था, इस बीच वो गायब हो गया। फिलहाल, सीओ के कहने पर पुलिस ने जांच शुरू की, इस बीच स्थानीय लोगों ने गुलबहा गांव के बाहर बाग में विनोद की लाश मिलने की जानकारी दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।
मृतक के भाई विनय ने आरोप लगाया- पुलिस परिजनों को ही प्रताड़ित करती रही। परिजनों पर ही मृतक को गायब करने का आरोप लगाती रही, सही तफ्तीश नहीं की गई। इसके अलावा मृतक के भाई ने तहरीर में 8 लोगों को नामजद किया था, जिसमें से एक आरोपी रामरतन को पुलिस बाहर निकालना चाहती है, जबकि वो ही मुख्य आरोपी है। मृतक की मां ने बताया- उसके बेटे का गांव की ही एक लड़की के साथ अफेयर था। जब उनको जानकारी लगी तो बेटे को फटकार लगाई और डेढ़ साल पहले उसकी शादी दूसरी जगह करा दी है। तब से वो लड़की उनके बेटे को परेशान कर रही थी। लड़की और उसके परिजनों मेरे बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।