ब्यूरो संजीव शर्मा. न्यूज़ वाणी इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश अनुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभय नाथ त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर सीओ यातायात के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार की मंसा अनुसार नवंबर 2024 यातायात महा के तहत चौधरी पेट्रोल पंप के पास यातायात बूथ पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन स्वामियों को रोक कर जो कि वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए दिखाई दिए अथवा जो भी हेलमेट को हाथ पर लेकर चलने वाले अथवा चार पहिया वाहन स्वामी जो बेल्ट को न लगाकर चलने वाले सभी वाहन स्वामियों को रोक कर यातायात यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह द्वारा यातायात से संबंधित हर प्रकार की जानकारी दी अथवा यातायात प्रभारी सूबेदार सिंह ने सभी वाहन स्वामियों को सख्त हिदायत देकर जाने दिया जाते समय यह भी बताया कि अगर यातायात नियमों के विरुद्ध अगर कोई भी वाहन स्वामी मिलता है तो उनके विरुद्ध एमबीएक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।यातायात से संबंधित दो पहिया वाहन हेलमेट को लेकर अथवा चार पहिया वाहन सीट बेल्ट को लेकर एवं विभिन्न प्रकार की यातायात से संबंधित जानकारी दी गई इस दौरान प्रभारी यातायात सूबेदार सिंह, यातायात उप निरीक्षक मावशी राम एवं हमारा कांस्टेबल दुर्गेश कुमार होमगार्ड आक्रोश कुमार तथा चालक कांस्टेबल मनोज कुमार मौके पर उपस्थित रहे।