जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई चकबंदी विभाग की समीक्षा

 

चकबंदी अधिकारी को दिए निर्देश,गांव में की जा रही चकबंदी का बनाएं मैप : डीएम

न्यूज वाणी ब्यूरो हापुड़। डीएम प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में चकबन्दी विभाग में कार्यरत बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी,चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहे है। हापुड में कुल 21 ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाधीन है। जिसमें से हापुड में 13 ग्राम तहसील- गढ़मुक्तेश्वर के नवप्रसारित तथा इसके अतिरिक्त एक ग्राम पूर्व से चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है तथा तहसील हापुड के 6 ग्राम तथा तहसील-धौलाना का एक ग्राम चकबन्दी प्रक्रियाओं में प्रचलित है। उक्त ग्रामों में जिलाधिकारी व जिला उप संचालक चकबन्दी हापुड द्वारा चकबन्दी निदेशालय स्तर से जारी कार्य योजना के अनुरूप कार्य प्रगति बढाने तथा चकबन्दी न्यायालयों में तीन वर्षों से अधिक पुराने वादों वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किये जाने के लिए व शासन व चकबन्दी निदेशालय व जिला स्तर पर प्राप्त परिवाद तथा आईजीआरएस के गुणवत्ता पूर्ण समय निस्तारण के निर्देश भी दिये गये है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.