मिशन शक्ति टीम द्वारा उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय उझियानी में पुलिस पाठशाला लगाकर स्कूल के छात्र/छात्राओं को किया जागरूक

 

ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत दिनांक 22-11-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में थाना बकेवर पर गठित मिशन शक्ति टीम द्वारा उच्चतर माघ्यमिक विद्यालय उझियानी में पहुंचकर पुलिस पाठशाला लगाकर स्कूल के छात्र/छात्राओं को महिला संबंधी समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में जागरुक किया गया, तथा महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ जुड़ कर उन्हें सशक्त एवं सुरक्षित वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है । जागरूकता के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां, जैसे उनके अधिकारों *विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच एवं कल्याणकारी योजनाओं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.