संस्कृति सप्ताह का भव्य हुआ आयोजन

 

न्यूज वाणी ब्यूरो  हापुड़/पिलखुआ। कस्बा पिलखुआ में संस्कृति सप्ताह के प्रथम दिवस पर मिल्टन स्कूल चंडी रोड में 100 बच्चों को स्कूल बैग , बुक्स व स्टेशनरी आदि का वितरण किया गया। शाखा के सभी पदाधिकारी शाखा संरक्षक अशोक गोयल वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार, शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल, शाखा अध्यक्ष शशि गुप्ता, शाखा सचिव अलका अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष श्वेता गोयल, शाखा महिला संयोजिका हिमानी बंसल, शाखा सदस्य वर्षा सिंघल, मोनिका सिंघल, स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा गुप्ता प्रबंधक मूलचंद गुप्ता और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सुधा गुप्ता और मूलचंद गुप्ता ने सृष्टि शाखा परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की। शाखा संरक्षक अशोक गोयल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए कविता सुनाकर सभी को भाव विभोर कर दिया उन्होने अपने काव्यपाठ में बच्चों को भगवान का रूप बताया। शाखा मार्गदर्शक बीना गोयल जी ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन संचालन से सभी को आनंदित किया। शाखा के अन्य पदाधिकारीयों ने बच्चों के उत्साह को देखते हुए बच्चों को उनके जीवन शैली को जीने के बहुत से ऐसे तरीके बताएं जो बच्चों को योग्य बनाएंगे । शाखा के सभी उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने लगभग 100 बच्चों को गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया ।सभी बच्चों के चेहरे की मुस्कान देखते बन रही थी। इस मौके पर नगर के गणमान्य भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.