हरियाणा/हिसार(गरिमा): राजीव दीक्षित मंच बरवाला की तरफ से अग्रसेन धर्मशाला दौलतपुर चौक बैठक रखी गई 30 नवंबर राजीव दीक्षित के जन्मदिवस और पुण्य तिथि का कार्यक्रम अयोजित करने के लिए सभी सदस्यों के सुझाव लिए गए बैठक में काफी संख्या में सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई बैठक में मतलोडा गांव जिला हिसार में कार्यक्रम करने का निश्चय किया गया बैठक में 30 नवंबर को स्वदेशी जागरण अभियान पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता भाई सुनील करनाल से, राजेश मल्लापुर, वीर सिंह करनाल से होंगे स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाएं जयगे बैठक में संगठन कार्यकर्ता के जिम्मेदारी का भी निर्धारण किया गया मार्गदर्शक रामकुमार जी; खजांची संजीव कुमार; मीडिया प्रभारी जसविंदर सिंह तूर; क़ानूनी सलाहकार सोनू पांचाल हांसी; सह मीडिया प्रभारी संजीव सग्गू; सह सूचना प्रभारी राम रूप जी स्वास्थ्य प्रभारी सुरेश कुमार जी हांसी बैठक में JSM द्वारा 24 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पेरेंट्स मीटिंग or एजुकेशन के मुद्दे पर कार्यक्रम के बारे में भी विचार किया गया इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध काउंसलर डॉक्टर देवेन्द्र बलारा बच्चों की पढाई व भारतीय रुपया व अन्य मुद्दे प्र विचार रखेंगे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हिसार जिले से भी एक बस जाएगी , बरवाला में भी इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है जिसमें बरवाला के विभिन्न हिस्सों में बोर्ड लगाकर इस कार्यक्रम का प्रचार किया गया, इस बैठक में रोहतास फौजी मत लोडा गांव से जिन्होनें अपार आईडी से होने वाले लाभ या नुक्सान के बारे में बताया बैठक में रामकुमार बरवाला संजीव कुमार बरवाला, रोहतास अमृत मतलोडा, राम रूप सरहेरा, सोनू पांचाल हांसी, सुरेश कुमार हांसी, हिम्मत सिंह सुरबारा, जय करण नेपे वाला, राम मेहर कुंभा, अनिल कुमार कुलाना, संदीप नयाना, राजेश मल्लापुर, जसविंदर सिंह तूर एन्य साथी मौजुद थे