ब्यूरो संजीव शर्मा न्यूज़ वाणी इटावा हत्या की घटना कारित कर शव को खेत में फेंक देने वाले तीन अभियुक्तों को इटावा पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार । कब्जे से एक मोबाइल मृतक का , एक आलाकत्ल ईंट की गयी बरामद ।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के निर्देशन में एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के कुशल नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम एवं थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से की गयी कार्यवाही आपको बताते चलें दिनांक 22.11.2024 को वादी बृजेश कुमार तिवारी पुत्र राधाकृष्ण तिवारी निवासी जीवन कोल्ड स्टोरेज लुहन्ना चौराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा द्वारा थाना जसवंन्तनगर पर सूचना दी गयी कि दिनांक 20.11.2024 को उसके भतीजे इन्द्रेश तिवारी उम्र 26 वर्ष को विमल अपने साथ ले गया एवं दिनांक 22.11.2024 को सोशल मीडिया पर मैंने अज्ञात मृत व्यक्ति की फोटो देखकर उसे इन्द्रेश के रुप मे पहचान लिया विमल द्वारा वादी के भतीजे इन्द्रेश को घर से ले जाकर उसकी हत्या कर दी गयी एवं शव को छुपाने के उद्देश्य से ग्राम नगला छंद के खेत मे डाल दिया था । सूचना पर तत्काल थाना जसवंतनगर पर मु0अ0सं0 257/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया । जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 23.11.2024 को क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर के नेतृत्व में एसओजी/ सर्विलांस टीम एवं थाना जसवंतनगर पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत कचौरा नहर पुल पर भ्रमणशील थी । इसी दौरान प्राप्त आपराधिक अभिसूचना के आधार पर मु0अ0सं0 257/2024 से संबंधित अभियुक्त विमल तिवारी सहित कुल 03 अभियुक्तों को ग्राम भीखनपुर से कारमपुर जाने वाली सड़क के पास से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त विमल की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 मोबाइल बरामद हुआ जिसके संबंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि यह मोबाइल इन्द्रेश तिवारी का है । दिनांक 20.11.2024 को मैंने इन्द्रेश के साथ शराब पी थी । इसी दौरान हम दोनों का आपस में झगड़ा हो गया और इन्द्रेश ने मेरे पैर में डंडा मार दिया जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैनें पास में रखी ईट से उसके सिर पर वार कर दिया । जिससे उसकी मृत्यु हो गयी । मेरा इन्द्रेश को मारने का कोई उद्देश्य नही था । इसके बाद मैं अपने साथी राजू सिंह एवं अनूप सिंह उर्फ कल्लू को पूरी घटना बतायी एवं उनके घर पर छिपा रहा । उक्त गिरफ्तारी एवं पूछताछ के आधार पर थाना जसवंतनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 257/2024 धारा 103(1)/238 बीएनएस में धारा 103(1) बीएनएस का लोप कर धारा 105 बीएनएस की वृद्घि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त के नाम 1. विमल पुत्र धर्मेन्द्र कुमार निवासी अशोक नगर थाना फ्रेंण्डस कालोनी जनपद इटावा उम्र करीब 26 वर्ष । 2. राजू सिंह चौहान पुत्र समरथ सिंह निवासी कटहरी थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष । 3. अनुप सिंह उर्फ कल्लू पुत्र राजबहादुर सिंह निवासी कटहरी थाना जसवंतनगर जनपद इटावा उम्र 39 वर्ष पंजीकृत अभियोग 1. मु0अ0सं0 257/2024 धारा 105/238 बीएनएस थाना जसवंतनगर जनपद इटावा । प्रथम टीम में क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेन्द्र चौबे, निरी0 श्री जितेन्द्र प्रसाद शर्मा प्रभारी एसओजी व उ0नि0 नागेन्द्र चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम । द्वितीय टीम में निरी0 रामसहाय सिंह प्रभारी थाना जसवंतनगर, निरी0 रमेश सिंह, उ0नि0 रामदास, हे0का0 उमेश चन्द्र, का0 मनीष कुमार ।