ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। शनिवार 23 नवंबर 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया । इस अवसर पर जनपद बांदा में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा पुलिस लाइन्स में क्वार्टर गार्ड पर पुलिस झण्डा फहराकर झण्डे को सलामी दी गई । इसी क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थानों पर झण्डे को सलामी देकर पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया ।
*क्यों मनाया जाता है पुलिस झण्डा दिवसः-*
*रंग(कलर) और झण्डा* किसी संस्थान की पहचान को व्यक्त करने के साथ-साथ उनके गौरवमयी इतिहास के बारे में भी जानकारी देता है । उ0प्र0 पुलिस को देश के सबसे बड़े पुलिस बल होने का गौरव प्राप्त है । *23 नवम्बर 1952 को* तत्कालीन मा0 प्रधानमंत्री पं0 जवाहर लाल नेहरु द्वारा पुलिस कार्य के सभी क्षेत्रों में अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया गया । यह *सम्मान प्राप्त करने वाला उत्तर प्रदेश देश का प्रथम राज्य पुलिस बल है,* जिसके अप्रतिम योगदान के फलस्वरुप *“पुलिस कलर”* अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है जो कि पूरे उ0प्र0 पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है । इसी परिप्रेक्ष्य में उ0प्र0 पुलिस अपने गौरवमयी इतिहास को याद करने के साथ-साथ संवेदनशीलता व शौर्यपूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से ऐसे अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करने जिससे नये आयाम स्थापित हो सकेंगे को आधार बनाते हुए प्रत्येक वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस झण्डा दिवस के रुप में मनाती है ।