महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में भयंकर बवाल, 3 घायल

 

राजस्थान के उदयपुर के पूर्व राजघराने का विवाद आज भी जारी है। सोमवार को हुई हिंसा के बाद मंगलवार को विश्वराज सिंह मेवाड़ ने कहा मैं लड़ाई-झगड़ा नहीं चाहता। इसलिए आज वे सिटी पैलेस में धूणी दर्शन के लिए नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि एकलिंगनाथ जी मंदिर धुणी से पुराना है इसलिए कल वे उनके दर्शन करने जाएंगे। उदयपुर में मेवाड़ राजपरिवार   संपत्ति विवाद सड़क तक पहुंच गया है. महेंद्र सिंह मेवाड़ और अरविंद सिंह मेवाड़ के समर्थकों के बीच सिटी पैलेस के बाहर पथराव हुआ. जिसमें 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये राजपरिवार महाराणा प्रताप सिंह के वंशज हैं.

दरअसल, चित्तौड़गढ़ दुर्ग में नाथद्वारा विधायक और राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़   का 25 नवंबर को पारंपरिक राजतिलक हुआ. राजतिलक के बाद सिटी पैलेस स्थित धूणी माता के दर्शन का कार्यक्रम था. राजतिलक के बाद विश्वराज सिंह मेवाड़ समर्थकों का काफिला सिटी पैलेस पहुंचा. लेकिन सिटी पैलेस के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. इस वजह से पुलिस और विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थकों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. समर्थकों ने बैरिकेड तोड़कर पैलेस के अंदर प्रवेश करने की कोशिश भी की. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया गया.

वहीं, दूसरे पक्ष के सर्मथक भी वहां आ गए और फिर दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी हुई. दरअसल, सिटी पैलेस वर्तमान में अरविंद सिंह मेवाड़ के अधीन है, जो दिवंगत भगवत सिंह मेवाड़ की वसीयत के आधार पर ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं. ऐसे में अरविंद सिंह मेवाड़ परिवार की तरफ से दूसरे पक्ष को कथित तौर पर एंट्री देने से मना किया गया.  पुलिस की तरफ से सिर्फ तीन गाड़ियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई. जबकि समर्थकों की मांग थी कि 10 गाड़ियों के साथ एंट्री दी जाए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.