केरल के त्रिशूर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. हाईवे पर कन्नूर से लकड़ी लेकर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित हो गया. डिवाइडर को तोड़ते सड़क किनारे सो रहे लोगों को ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे में 11 लोग घायल भी हुए हैं. हादसा मंगलवार सुबह 3.50 बजे हुआ है. मृतकों में कलियप्पन, बंगाझी, नागम्मा, जीवन और विश्वा शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया हैं. घायलों में से एक ने पुलिस को सूचना दी थी.
कोडुंगल्लूर के पुलिस उपाधीक्षक वीके राजू और वलपद के थाना प्रभारी एमके रमेश भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने ट्रक के साथ जा रहे युवक एहियाकुन्निल एलेक्स और चामकालाचिरा को हिरासत में ले लिया है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. ये दोनों कन्नूर के रहने वाले हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजन को सूचना भेज दी गई है. पोस्टमार्टंम कराने के बाद शवों को उन्हें सौंप दिया जाएगा. पुलिस ये पता लगा रही है कि ये हादसा क्यों हुआ? क्या ट्रक में कोई तकनीकी गड़बड़ी थी या ड्राइवर की गलती की वजह से ये हादसा हुआ, पुलिस ये पता लगा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल रहा. कुछ देर के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.