दुष्कर्म, दबाव और मौत: रेप पीड़िता के परिवार पर हैवानियत की हदें पार

 

कन्नौज जिले में उन्नाव के बहुचर्चित रेप कांड जैसा मामला सामने आया है  कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. करीब 2 साल पहले पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां एक शादी समारोह में गया था. जिसमें एक युवती और उसकी छोटी बहन साथ में गई थी. बुआ के बेटे ने युवती की छोटी बहन को बनाना शेक में कुछ नशीला पदार्थ डालकर खिला दिया. उसके बाद उसके साथ दो युवकों ने बारी-बारी से रेप किया. बदहवास 13 वर्षीय नाबालिक जब सुबह उठी तो उसने मामले की शिकायत अपने परिजनों से करने की कोशिश की. वहीं आरोपी युवकों ने उसको जान से मारने की धमकी देकर डरा दिया. जिसके बाद जब नाबालिक अपने घर कन्नौज पहुंची तो उसने अपने परिजनों को मामले की सूचना दी.

परिजनों ने तत्काल कन्नौज कोतवाली में शिकायत की. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. पीड़ितों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी आज तक नहीं हुई है. वहीं एक और अन्य आरोपी जो की नाबालिक था वो छूट भी गया है. उन्होंने ये भी कहा कि मुख्य आरोपी के गिरफ्तार न होने के कारण उनके घर वाले आज भी मामले में समझौते के लिए धमकियां देते रहते हैं. हम लोगों ने कई बार पुलिस से उनकी धमकियों की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की.

रेप पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा कि 16 नवंबर को वह अपनी मां के साथ जिला अस्पताल से ई-रिक्शा में सवार होकर अपने घर की तरफ जा रही थी. तभी रॉन्ग साइड से दिल्ली नंबर की एक गाड़ी ने उनको सीधे टक्कर मार दी. जिसमें वो उसकी रेप पीड़िता बहन व उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. रेप पीड़िता की बड़ी बहन ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोगों ने समझौता नहीं किया इसलिए हम लोगों को जान से मार डालना चाहते हैं. इसकी शिकायत हमने कन्नौज कोतवाली में की पर हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई. आज हमको पता चला कि यहां पर महिला आयोग की सदस्य आ रही हैं तो हम लोग उनसे शिकायत करने आए हैं.

वहीं पीड़िता की बात जब महिला आयोग की सदस्य ने सुनी तो वो दंग रह गईं. उन्होंने तत्काल अधिकारियों को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए. रेप पीड़िता की घायल बहन ने बताया कि वो लोग हम लोगों की कभी भी हत्या कर सकते हैं. रेप पीड़िता की बहन ने यह भी बताया कि आरोपी युवक दिल्ली में ही रहता है. दिल्ली नंबर की गाड़ी से हमारा एक्सीडेंट हुआ तो हम लोगों को पूरा यकीन है कि यही लोग हम लोग की हत्या करना चाहते हैं. एक्सीडेंट करने वाली गाड़ी आज भी कोतवाली में बंद है. गाड़ी चालक को पुलिस ने छोड़ दिया है.

वहीं मामले पर कन्नौज के सीओ कमलेश कुमार ने बताया कि 2 साल पहले मामला दर्ज हुआ था. मामले में कुर्की के आदेश हो गए थे और युवक पर भगोड़ा के तहत कार्रवाई भी चल रही थी. अब युवक पर इनाम घोषित कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पीड़ितों द्वारा जब हादसे की तहरीर दी गई थी. उसमें साधारण हादसा दर्शाया गया था. इसके बाद आज उन्होंने जो आरोप लगाया है उसकी तहरीर के आधार पर जांच कर मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.