वीडियो वायरल: बैंक मैनेजर की दरिंदगी से स्ट्रीट डॉग की दर्दनाक मौत

 

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक स्ट्रीट डॉग को बैंक मैनेजर ने कार से कुचल दिया। कुत्ते को 500 मीटर तक घसीटने का वीडियो भी सामने आया है। अब शिकायत के बाद पुलिस ने दुर्ग एचडीएफसी बैंक मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यायिक हिरासत पर जेल भेज दिया गया है। दरअसल, रविवार 24 नवंबर की शाम करीब 4:05 बजे जुनवानी रोड और डीमार्ट बायपास को जोड़ने वाली सड़क पर एक स्ट्रीट डॉग डिवाइडर किनारे सो रहा था। इसी दौरान कार सीजी 07 सीटी 3678 ने उसे रौंद दिया। कुत्ते को कुचलते हुए कार आगे निकल गई।

इस दौरान कुत्ता कार के अगले पहिए में फंस गया, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। फिर कुछ दूर आगे जाकर कार रोकी, कुत्ते को बाहर निकाला और उसे तड़पता छोड़कर भाग गया। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। कुत्ते को इलाज के लिए ले गए। कुछ घंटों तक तड़पने के बाद कुत्ते ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्मृति नगर पुलिस ने कार चालक के खिलाफ BNS 325 और 281 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने तुरंत मामले में कार्रवाई करने के लिए स्मृति नगर पुलिस को निर्देशित किया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर चालक का पता किया। फिर HDFC बैंक दुर्ग में ब्रांच मैनेजर अखिल कुमार द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.