बिहार के रहने वाले दंपती ने भुवनेश्वर में 4 साल की बेटी का सौदा 40 हजार रुपए में किया। यह मामला तब सामने आया, जब दंपती के मकान मालिक ने पुलिस से शिकायत की। बताया जा रहा है कि दंपती अपने बच्चों के साथ भुवनेश्वर के सिसुपालगढ़ इलाके में रह रहे हैं और दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी को पुरी जिले के पिपिली इलाके के एक दंपती के हाथ बेच दिया। दंपती के मकान मालिक सार्थक महांति ने बडगड़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची को बचा लिया और इस घटना में शामिल छह लोगों को हिरासत में लिया।
इनमें बच्ची के माता-पिता, बच्ची को खरीदने वाले दंपती और दो महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने इस सौदे को अंजाम दिया। खरीद-बिक्री का यह धंधा जहां चल रहा था, वहां सीसीटीवी लगा था। सीसीटीवी कैमरे में दोनों दंपती की करतूत कैद हो गई। चाइल्डलाइन के निदेशक, बेणुधर सेनापति ने बताया, ‘यह बच्ची बेचने वाले व्यक्ति की पहली पत्नी से है, जिसे उसने छोड़ दिया था। बाद में उसने दूसरी शादी कर ली। दंपती ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है और यह कानूनी अपराध है। फिलहाल, बच्ची को अधिकारियों की देखरेख में रखा गया है।’