उत्तर प्रदेश- हरदोई में सनसनीखेज घटना सामने आई है. हरपालपुर के बरनई गांव में खेत में फसल की रखवाली कर रहे बुजुर्ग किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हरदोई के बरनई गांव की घटना है. 65 वर्षीय वृद्ध श्यामू उर्फ कल्लू राठौर गांव के ही कमलेश चंद्र मिश्रा के खेत को बटाई पर लेकर आलू आदि फसल उगाते थे. श्यामू खेत में ही झोपड़ी डालकर फसल की रखवाली करते थे. शनिवार की सुबह झोपड़ी में सो रहे श्यामू को उनके दोस्त कल्लू यादव चाय देने के लिए खेत पर पहुंचे, तब देखा कि श्यामू का खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा था. उसका चेहरा बुरी तरह से कुचला गया था.
लकड़ी का खूंटा पड़ा था, जोकि खून से सना था. आशंका जताई जा रही है कि खूंटे से ही आरोपी ने उसके चेहरे पर कई वार किए थे. मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनुज मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने मामले की बारीकी से छानबीन की. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए. मृतक किसान के तीन बेटे एक बेटी है. बेटे पानीपत हरियाणा में रहकर मजदूरी करते हैं.
घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनके आंखों से आंसू रुकने के नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले. प्रभारी निरीक्षक राजदेव मिश्रा ने बताया कि कुछ रंजिश को लेकर घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.