वीडियो में कैद मौत: 10वीं मंजिल से कूदकर युवक ने तोड़ा दम

 

जयपुर में युवक ने  10वीं मंजिल बिल्डिंग से छलांग लगाई । युवक इसी बिल्डिंग के 10वें फ्लोर पर रहता था। युवक के घरवालों ने कुछ परिचितों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। मुहाना थाने में दो लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया हिंडौन निवासी चंद्रभान जाट  ने  नवंबर को शाम करीब 6:10 बजे बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी की। जैसे ही युवक गिरा, धमाके की आवाज आई। आवाज आने पर लोग मौके पर पहुंचे। मौके पर सिर के टुकड़े इधर-उधर फैल गए। सीआई मदन लाल ने बताया साढ़े 6 बजे पुलिस कंट्रोल से युवक के सुसाइड करने की जानकारी मिली। पुलिस टीम आमोर अपार्टमेंट पहुंची थी।

पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया था। मृतक चंद्रभान जाट के परिवार की ओर से एक रिपोर्ट दी गई है। इसमें चंद्रभान के दो परिचितों पर आरोप लगाया गया है कि वह उसे पिछले कुछ माह से परेशान कर रहे थे। इस कारण चंद्रभान ने सुसाइड किया है।  सीआई मदन लाल ने बताया- पूछताछ में पता चला कि सुसाइड से 10 मिनट पहले चंद्रभान उस जगह पर आया था, जहां उसे सुसाइड के बाद गिरना था। कुछ देर उस जगह पर रुका। फिर लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर गया। 1 मिनट में चंद्रभान बिल्डिंग से कूद गया। उसी जगह पर आ गिरा, जिसे वह कुछ देर पहले देखने के लिए आया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.