हरियाणा/ हिसार (गरिमा) : भागवत सेवा समिति बरवाला के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से पूर्व बरवाला शहर में मंगल कलश यात्रा निकाली गई | प्रबंधक महाबीर प्रसाद मित्तल ने बताया कि यह मंगल कलश यात्रा अग्रसैन धर्मशाला से आरंभ होकर मेन रोड, पुराना बस अड्डा व मेन बाजार से होती हुई अग्रवाल धर्मशाला बरवाला में संपन्न हुई | इस मंगल कलश यात्रा में सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने अपने अपने सिर पर कलश उठाए हुए थे और श्रद्धालुओं द्वारा नाच गाकर एवं रंग गुलाल उड़ाते हुए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी धार्मिक आस्था व्यक्त की गई | इस दौरान अग्रवाल धर्मशाला बरवाला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया | श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन वृंदावन से आए पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री द्वारा अपने मधुर कंठ से श्री भागवत महात्म्य एंव शुकदेव के जन्म का प्रवचनों एवं भजनों के माध्यम से गुणगान किया गया | मंच संचालन अजीत मेहता ने किया | यह कथा 5 दिसंबर तक चलेगी और 6 दिसंबर को प्रातः हवन किया जाएगा और दोपहर को भंडारा चलाया जायेगा | इस अवसर पर राजेश मित्तल, मास्टर प्रदीप कथूरिया, डॉ सुभाष चोपड़ा, मदन लाल चावला, विकास चोपड़ा, कृष्ण मित्तल, मोनू चोपड़ा, अशोक सरदाना, गगनदीप कथूरिया, राजू मिस्त्री, विकास मित्तल, पंकज कथूरिया, आशा चुघ व पार्षद मीनू शर्मा समेत सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद रहे |